विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2015

राम गोपाल वर्मा के खिलाफ़ FIR, डेरा प्रमुख की फ़िल्म पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा

राम गोपाल वर्मा के खिलाफ़ FIR, डेरा प्रमुख की फ़िल्म पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा
राम गोपाल वर्मा की फाइल फोटो
मुंंबई:

बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा इस बार अपनी फ़िल्म को लेकर नहीं,  बल्कि किसी और की फ़िल्म पर टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, राम गोपाल वर्मा को डेरा सच्चा सौदा की फ़िल्म एमएसजी पर ट्वीट करना महंगा पड़ गया है।

लुधियाना के डाबा लोहारा पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 298 के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आईटी एक्ट 66 के तहत अपशब्दों के इस्तेमाल पर फ़िल्मकार राम गोपाल वर्मा के खिलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है।

ये मामला डेरा सच्चा सौदा और बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह के अनुयायीयों ने दर्ज कराया है।

राम गोपाल वर्मा ने ये विवादित ट्वीट 13 फ़रवरी को किए थे। डेरा के लोगों ने वर्मा के ट्वीट को आपत्तिजनक बताते हुए डाबा लोहारा पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।

एनडीटीवी को ख़बर की पुष्टि करते हुए डाबा लोहारा पुलिस ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर फ़िल्मकार राम गोपाल वर्मा को नाटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राम गोपाल वर्मा, एमएसजी, बाबा राम रहीम, डेरा सच्चा सौदा, Ram Gopal Verma, MSG, Baba Ram Rahim, Dera Sachcha Sauda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com