विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2016

कपिल के कॉमेडी नाइट्स की एक झलक : क्यों अपने आंसू नहीं रोक पाई गुत्थी

कपिल के कॉमेडी नाइट्स की एक झलक : क्यों अपने आंसू नहीं रोक पाई गुत्थी
यह तस्वीर ComedyNightsWithKapil@facebook से ली गई है
मुंबई: लोकप्रिय टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का आखिरी एपिसोड रविवार शाम को दिखाए जाने की खबर आ रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम का एक लीक वीडियो फुटेज चर्चा में है। इस फुटेज में दिखाया गया है कि कार्यक्रम के होस्ट कपिल शर्मा के साथ मंच पर सुपरस्टार अक्षय कुमार हैं जो पूर्व क्रिकेटर और शो का हिस्सा रहे नवजोत सिंह सिद्धु से बात कर रहे हैं।

गुत्थी का रोना
लेकिन वीडियो की असल बात थोड़ी देर बाद नज़र आती है जब शो की पसंदीदा किरदार गुत्थी (सुनील ग्रोवर)रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें अपने अंदाज़ में गाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन वह रोते हुए कह रहे हैं 'मैं नहीं गा पाऊंगा।' उनके सात कपिल की पत्नी का रोल निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती, उपासना उर्फ पिंकी, अली असगर उर्फ दादी और कीकू शारदा उर्फ पलक भी नज़र आ रहे हैं। इन सभी के चेहरे रुआंसे हो रहे हैं। आप भी देखिए यह वीडियो -
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, कीकू शारदा, गुत्थी, कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, Comedy Nights With Kapil, Kiku Sharda, Gutthi, Sunil Grover, Kapil Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com