विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2016

चिरंजीवी की छोटी बेटी श्रीजा की दूसरी शादी तय, परिवार वालों ने मनाया जश्न

चिरंजीवी की छोटी बेटी श्रीजा की दूसरी शादी तय, परिवार वालों ने मनाया जश्न
चेन्नई: तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार और कांग्रेस नेता चिरंजीवी की छोटी बेटी श्रीजा की पहली शादी से तलाक होने के बाद दूसरी शादी तय हो गई है। वह मार्च में चित्तूर के एनआरआई के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अभिनेता के करीबी एक सूत्र ने बताया कि श्रीजा की सहमति के साथ कुछ दिन पहले शादी तय की गई इसके लिए माता-पिता ने भी हामी भरी है।

शादी अगले महीने होगी। गुरुवार को चिरंजीवी के परिवार वालों ने अपने आवास पर जश्न मनाया। दुल्हा और दुल्हन के परिजनों का कहना है कि वे दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। चिरंजीवी आधिकारिक तौर पर जल्द ही शादी के बारे में घोषणा कर सकते हैं।

गौरतलब है 2007 में 19 साल की श्रीजा ने अपने प्रेमी के शिरीष भारद्वाज के साथ शादी कर ली थी, दोनों की एक बेटी भी है। श्रीजा 2011 में कानूनी तौर पर शिरीष से अलग हो गई थीं, उन्होंने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज मांगने और सताने का आरोप लगाया था, इसके बाद से ही वह अपने माता-पिता के साथ रही हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chiranjeevi, Chiranjeevi Daughter, Second Marriage, चिरंजीवी, चिरंजीवी की बेटी, दूसरी शादी