विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2017

कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने किया ऐसा ट्वीट कि आप हो जाएंगे इमोशनल...

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो ‘ छोड़ने के कुछ समय बाद ही चंदन के घर नन्ही परी आई थी.

कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने किया ऐसा ट्वीट कि आप हो जाएंगे इमोशनल...
कॉमेडी की दुनिया का एक जाना माना नाम और कपिल शर्मा के साथ काम कर चुके चंदन प्रभाकर ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर एक तस्वीर शेयर की है. भले ही चंदन कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस तस्वीर को देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे. इस तस्वीर को उन्होंने अपने जीवन की सबसे बेहतर तस्वीर करार दिया है. दरअसल प्रभाकर ने अपने प्रोफाइल पर शेयर की है अपनी छोटी सी बेटी की मुस्कराती हुई तस्वीर.
 

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो ‘ छोड़ने के कुछ समय बाद ही चंदन के घर नन्ही परी आई थी. चंदन कपिल के शो में एक चाय वाले का किरदार निभाते थे. उनके घर इसी साल 31 मार्च को एक बेटी ने जन्म लिया है.
 

चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा के बचपन के साथी हैं. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए विवाद के बाद भी चंदन कपिल के पक्ष में खड़े दिखे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: