विज्ञापन
This Article is From May 15, 2013

एजेंलिना का फैसला साहसिक : ब्रैड पिट

एजेंलिना का फैसला साहसिक : ब्रैड पिट
पिट ने कहा, एंजेलिना ने मेरे सामने ही यह निश्चय किया। मेरे अनुसार अपने सभी फैसलों की तरह उनका यह फैसला भी बेहद साहसिक है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट कहते हैं कि उनकी मंगेतर अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने बहुत ही साहसिक कदम उठाया है। जोली ने स्तन कैंसर के खतरे को देखते हुए सर्जरी के माध्यम से स्तन हटवाने का निश्चय किया था।

वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के अनुसार, पिट ने कहा, एंजेलिना ने मेरे सामने ही यह निश्चय किया। मेरे अनुसार अपने सभी फैसलों की तरह उनका यह फैसला भी बेहद साहसिक है। मैं एंजेलिना की अच्छी देखभाल के लिए उसका इलाज करने वाले चिकित्सकों और उनके दल का शुक्रगुजार हूं।

पिट ने कहा, मेरी बस यही ख्वाहिश है कि एंजेलिना मेरे और हमारे बच्चों के साथ एक लंबी जिंदगी जिए।

जोली (37) की चिकित्सकीय जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें स्तन कैंसर व अंडाशय के कैंसर होने का खतरा बताया था, जिसके बाद उन्होंने कैंसर से बचाव के लिए सर्जी करवाने का फैसला लिया।

गौरतलब है कि जोली की मां मार्चेलिन बर्ट्रेंड की वर्ष 2007 में अंडाशय के कैंसर की वजह से मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंजेलिना जोली, ब्रैड पिट, स्तन कैंसर, Angelina Jolie, Brat Pitt, Breast Cancer, Double Mastectomy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com