
'बरेली की बर्फी' में कृति सेनन, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना लीड रोल निभा रहे हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
6 दिनों में 90 करोड़ कमा चुकी अक्षय कुमार की 'टॉयलेट'
शुक्रवार को रिलीज होगी 'बरेली की बर्फी' और 'पार्टिशन 1947'
दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर असर डालेगी 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने Instagram पर लहराया दुपट्टा तो हो गया हंगामा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, बुधवार को 6.50 करोड़ की कमाई के साथ यह फिल्म अब तक 89.95 करोड़ रु. का बेहतरीन कलेक्शन कर चुकी है. वीकडे होने के बावजूद फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की है. वैसे, अक्षय की इस फिल्म की सक्सेस आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव की फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है.
#ToiletEkPremKatha is a SMASH HIT... Fri 13.10 cr, Sat 17.10 cr, Sun 21.25 cr, Mon 12 cr, Tue 20 cr, Wed 6.50 cr. Total: ₹ 89.95 cr. #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 17, 2017
बॉक्सऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिस रफ्तार से 'टॉयलेट' कमाई कर रही है, उसका सीधा असर शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म 'बरेली की बर्फी' पर पड़ सकता है. शुक्रवार को दो फिल्में (बरेली की बर्फी और पार्टिशन 1947) रिलीज होने वाली है. 'बरेली की बर्फी' के मुकाबले 'पार्टिशन 1947' को कम दर्शक मिलने की उम्मीद है. लेकिन 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' दोनों ही फिल्म के कलेक्शन पर असर डालेगी.#ToiletEkPremKatha maintains STRONG trending on Wed, a day after collecting a mammoth sum on Tue [Independence Day]... #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 17, 2017
हालांकि, 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की तरह 'बरेली की बर्फी' भी देसी फिल्म है. फिल्म को 'दंगल' फेम डायरेक्टर नितेश कुमार ने लिखा है, जबकि इसके निर्देशन की कमान उनकी पत्नी अश्वनी अय्यर से संभाली है. कृति सेनन, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना की तिकड़ी पहली बार दर्शकों के सामने होगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 'बरेली की बर्फी' अपनी मिठास फैलाने में कितनी कामयाब होती है.
ये भी पढ़ें: Forbes: टॉप-10 लिस्ट से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण, सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस बनीं ये...

ये भी पढ़ें: सलमान ने इस मामले में आमिर, शाहरुख और अक्षय को पीछे छोड़ा
डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की डेब्यू फिल्म है. फिल्म में खुले में शौच की समस्या को उठाया गया है. अक्षय के साथ लीड में भूमि पेडनेकर है जबकि दिव्येंदु शर्मा और सुधीर पांडेय ने भी जबरदस्त काम किया है.
सूत्र बताते हैं कि फिल्म का बजट लगभग 22 करोड़ रु. है. फिल्म अपनी लागत दो दिन में ही निकाल चुकी है. यह भी बताया गया है कि फिल्म के प्रॉफिट में अक्षय कुमार 80 फीसदी का हिस्सा है. इस तरह अक्षय की पांचों उंगलियां घी में हैं.
'टॉयलेटः एक प्रेम कथा' खुले में शौच की समस्या को लेकर है और अक्षय कुमार की इस फिल्म में सामाजिक संदेश को मनोरंजन के साथ काफी अच्छे ढंग से पेश किया गया है. कहानी केशव और जया की है. केशव के घर में शौचालय नहीं है और जया खुले में शौच नहीं जा सकती. इसी को लेकर पूरी कहानी केंद्रित है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं