
बॉलीवुड के मशहूर स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी जिसमें अक्षय कुमार शामिल हुए थे. इस इवेंट में अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 2 के प्रमोशन के साथ साथ एक्ट्रेस जया बच्चन को भी लपेटे में ले लिया. जया बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया था. माना जा रहा है कि अक्षय कुमार का ये स्टेटमेंट जया बच्चन को ट्रोल करने के लिए है.
कोई बेवकूफ ही होगा...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस इवेंट के एक क्लिप में अक्षय कुमार कहते हैं कि कोई बेवकूफ ही होगा जो टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन, स्कार्स फोर्स और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों की आलोचना करेगा. ये फिल्म मैंने काफी दिल से बनाई है. ये ऐसी फिल्म है जो लोगों को काफी कुछ सिखाती है और काफी कुछ बताती है. तब उनसे कहा गया था कि जया बच्चन ने फिल्म को लेकर कुछ कहा था. तब अक्षय कुमार ने कहा कि जब उन्होंने कहा है तो सही ही कहा होगा. वो कह रही हैं तो सही ही बोल रही होंगी. मुझे नहीं लगता है कि मैंने फिल्म बनाकर गलती की है.
नाम पर उठाया था सवाल
आपको बता दें कि जया बच्चन ने उस इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म का नाम तो देखिए, टॉयलेट एक प्रेम कथा. मैं ऐसी फिल्म कभी नहीं देखूंगी. ये भी कोई नाम है. क्या ये कोई टाइटल है, प्लीज मुझे बताइए कि आप लोगों में से कितने लोग ऐसे टाइटल वाली फिल्म को देखेंगे. यहां तक कि जया ने दर्शकों से भी ये बात पूछी और हाथ उठाने को कहा. इसके बाद भी जया बच्चन नहीं रुकीं और कहा कि फिल्म फ्लॉप है.ये बात जाहिर तौर पर अक्षय कुमार और फिल्म से जुड़े लोगों को नागवार गुजरी होगी लेकिन तब अक्षय कुमार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं