
अक्षय कुमार की फिल्में कई मुद्दों पर देखने को मिलती हैं, जो एक सोशल मैसेज भी देती हैं. इन्हीं में टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसी फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन हाल ही में सुपरस्टार जया बच्चन ने उनकी एक सोशल मैसेज देने वाली फिल्म को फ्लॉप बता दिया. इंडिया टीवी कॉन्क्लेव में शामिल हुईं दिग्गज एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की उस फिल्म को फ्लॉप बताया, जिसने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हासिल की. बल्कि क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू हासिल किए. ये फिल्म थी टॉयलेट एक प्रेम कथा.
एक्ट्रेस ने कहा, फिल्म के टाइटल को जरा देखिए. मैं कभी ऐसे नाम वाली फिल्म को देखने नहीं जाऊंगी. ये कोई नाम है? इसके बाद उन्होंने ऑडियंस से पूछा कि क्या वह ऐसी नाम वाली फिल्में देखने जाएंगे. जया बच्चन ने कहा, इतने सारे लोगों में लगभग चार ही लोग ऐसे लोग होंगे, जो फिल्म देखने जाएंगे. ये बहुत दुख की बात है. ये तो फ्लॉप है.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि टॉयलेट एक प्रेम कथा साल 2017 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया था और अक्षय कुमार और नीरज पांडे ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में लीड रोल में अक्षय के अलावा भूमि पेडनेकर नजर आई थीं. फिल्म में भारत में स्वच्छता की स्थिति में सुधार के लिए अभियान चलाना, जिसमें खुले में शौच को मिटाने पर जोर दिया गया, जो स्वच्छ भारत मिशन से पहले भी एक समस्या थी, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में. इस फिल्म का बजट 75 करोड़ का था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 311.5 करोड़ की कमाई हासिल की थी.
कहानी की बात करें तो टॉयलेट एक प्रेम कथा की स्टोरी केशव (अक्षय कुमार) के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे जया (भूमि पेडनेकर) से प्यार हो जाता है. लेकिन केशव के घर में टॉयलेट ना होने और उनकी फैमिरी और गांव को घर में टॉयलेट बनाने को लेकर काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं