
तस्वीर सौजन्य : SrBachchan@twitter
सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ओणम के शुभ अवसर पर अपने प्रशंसकों और साथियों को बधाई दी।
बॉलीवुड के कई और सितारों ने ओणम के त्यौहार पर शुभकामना देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। अभिनेत्री श्रीदेवी बोनी कपूर ने लिखा 'सभी को ओणम की शुभकामनाएं। ये त्यौहार आप सभी के जीवन में संपन्नता, खुशियां और शांति लेकर आए।'
वहीं हेमा मलिनी, फरहान अख्तर, रितेश देशमुख, मल्लिका शेरावत ने भी इस मौके पर सभी को बधाई दी। लोकप्रिय कोरियोग्राफर फरहा खान के पति और निर्देशक शिरीष कुंदर ने इस मौके पर एक दिलचस्प ट्वीट किया जिसमें लिखा है 'मेरे सभी मल्याली दोस्तों को ओणम की शुभकामनाएं, वह सभी दोस्त जो ये साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते की हर दक्षिण भारत की हर लोकप्रिय हस्ती दरअसल केरल से है।'
T 1976 - A very happy Onam to all .. festival predominantly celebrated with gusto in Kerala and Malayalis .. pic.twitter.com/uNZkW0haeo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 27, 2015
बॉलीवुड के कई और सितारों ने ओणम के त्यौहार पर शुभकामना देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। अभिनेत्री श्रीदेवी बोनी कपूर ने लिखा 'सभी को ओणम की शुभकामनाएं। ये त्यौहार आप सभी के जीवन में संपन्नता, खुशियां और शांति लेकर आए।'
Wishing all of you a very Happy Onam. May this day bring prosperity, happiness and peace in your lives.
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) August 28, 2015
वहीं हेमा मलिनी, फरहान अख्तर, रितेश देशमुख, मल्लिका शेरावत ने भी इस मौके पर सभी को बधाई दी। लोकप्रिय कोरियोग्राफर फरहा खान के पति और निर्देशक शिरीष कुंदर ने इस मौके पर एक दिलचस्प ट्वीट किया जिसमें लिखा है 'मेरे सभी मल्याली दोस्तों को ओणम की शुभकामनाएं, वह सभी दोस्त जो ये साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते की हर दक्षिण भारत की हर लोकप्रिय हस्ती दरअसल केरल से है।'
Happy Onam to all my Malayali friends, who never let go of a chance to prove how every famous South Indian is originally from Kerala.
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) August 27, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओणम, अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी, हेमा मालिनी, बॉलीवुड, Onam 2015, Amitabh Bachchan, Sridevi, Hema Malini, Bollywood, Twitter