विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2015

बॉलीवुड ने ट्विटर पर दी 'शुभ ओणम' की बधाई

बॉलीवुड ने ट्विटर पर दी 'शुभ ओणम' की बधाई
तस्वीर सौजन्य : SrBachchan@twitter
सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ओणम के शुभ अवसर पर अपने प्रशंसकों और साथियों को बधाई दी।
 
बॉलीवुड के कई और सितारों ने ओणम के त्यौहार पर शुभकामना देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। अभिनेत्री श्रीदेवी बोनी कपूर ने लिखा 'सभी को ओणम की शुभकामनाएं। ये त्यौहार आप सभी के जीवन में संपन्नता, खुशियां और शांति लेकर आए।'
 
वहीं हेमा मलिनी, फरहान अख्तर, रितेश देशमुख, मल्लिका शेरावत ने भी इस मौके पर सभी को बधाई दी। लोकप्रिय कोरियोग्राफर फरहा खान के पति और निर्देशक शिरीष कुंदर ने इस मौके पर एक दिलचस्प ट्वीट किया जिसमें लिखा  है 'मेरे सभी मल्याली दोस्तों को ओणम की शुभकामनाएं, वह सभी दोस्त जो ये साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते की हर दक्षिण भारत की हर लोकप्रिय हस्ती दरअसल केरल से है।'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओणम, अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी, हेमा मालिनी, बॉलीवुड, Onam 2015, Amitabh Bachchan, Sridevi, Hema Malini, Bollywood, Twitter