विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

बकरीद पर बॉलीवुड सितारों ने मांगी खुशियों की दुआ, यहां पढ़ें- सभी का संदेश

बकरीद पर बॉलीवुड सितारों ने मांगी खुशियों की दुआ, यहां पढ़ें- सभी का संदेश
अमिताभ बच्चन (फोटो साभार- ट्विटर)
मुंबई: हिंदी, बांग्ला और दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के कलाकारों ने शुक्रवार को ईद-अल-अदहा (बकरीद) के मौके पर अपने दोस्तों और प्रशंसकों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह दिन दुनियाभर में खुशियां, अमन और प्यार लेकर आए।

यहां पढ़ें, फिल्मी हस्तियों की ओर से आई बकरीद की शुभकामनाएं :

अमिताभ बच्चन : ईद मुबारक! सबको अमन, अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां और प्यार मिले।

शाहरुख खान : सभी को ईद-अल-अदहा मुबारक हो। सभी पर अल्लाह का करम हो और सभी को उसकी नेमत मिले। अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां मिलें।

शबाना आजमी : ईद मुबारक सबको।

हेमा मालिनी : ट्विटर पर मौजूद मेरे सभी दोस्तों को ईद मुबारक हो। ऊपर वाले की दुआएं आपके साथ रहें।

माधुरी दीक्षित : सभी को ईद मुबारक। मैं सभी के लिए शांति, खुशियां और समृद्धि की कामना करती हूं।

प्रियंका चोपड़ा : दुनियाभर में ईद मनाने वाले सभी लोगों को ईद मुबारक। अल्लाह हमें शांति और सहिष्णुता से नवाजे।

सोनाक्षी सिन्हा : ईद मुबारक! आपके लिए उन सभी खुशियों एवं प्यार की काम कामना करती हूं, जो आप चाहते हैं।

अनुष्का शर्मा : ईद मनाने वाले सभी लोगों को ईद मुबारक।

निमरत कौर : सभी को ईद मुबारक। प्यार, प्यार और प्यार का जश्न मनाने का दिन।

सनी लियोन : ईद मुबारक। मजे करिए और सुरक्षित रहिए।

टिस्का चोपड़ा : सभी को ईद मुबारक। अल्लाह समस्त मानव जाति पर करम करे।

हुमा कुरैशी : मेरी दुआएं मीना में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। अल्लाह हम सब पर कृपादृष्टि रखे।

सुष्मिता सेन : प्यारे लोगों को ईद मुबारक हो। आपको और आपके प्रियजनों को मेरा सलाम।

धनुष : ईद मुबारक।

प्रसन्नजीत चटर्जी : मेरे सभी दोस्तों को ईद मुबारक हो। अल्लाह हम सभी पर बरकतों की बारिश करे।

मनोज बाजपेयी : अल्लाह हम पर करम करे और आपकी ईद का जश्न खुशहाल व समृद्धिपूर्ण हो।

सोनू निगम : सभी को ईद मुबारक।

सोहा अली खान : आप और आपके परिवारों के लिए खुशहाल एवं सुरक्षित ईद की दुआ करती हूं। ईद मुबारक। खुदा करे यह आनंद, अमन और प्यार से भर उठे।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बकरीद, बॉलीवुड, संदेश, Bakri Eid, Bollywood, Message
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com