विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

चीन में कुत्तों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने उठाई आवाज़

चीन में कुत्तों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने उठाई आवाज़
आलिया भट्ट की फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड की कई हस्तियां अचानक चीनी कुत्तों पर हो रहे अत्याचारों के ख़िलाफ़ खड़ी हो गई हैं। ट्विटर पर चल रही एक मुहिम में वो बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।

दरअसल दक्षिणी चीन में हर साल होने वाले यूलिन डॉग फेस्टिवल में तकरीबन 10000 से भी ज्यादा कुत्तों को मार दिया जाता है। इसके ख़िलाफ़ ट्विटर पर चल रही एक मुहिम में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां शामिल हैं। सोनाक्षी सिन्हा, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट के ट्वीट ट्रेंड कर रहे हैं।

इन अभिनेत्रियों ने ट्विटर पर इस फ़ेस्टिवल की जमकर आलोचना की है। इस समारोह के खिलाफ एक याचिका भी दी जा रही है जिस पर लोगों से दस्तख़त करने की अपील भी हो रही है। ज़ाहिर है, भारतीय कुत्तों पर बेरहमी के दिन बदले ना बदले, अगर ये मुहिम रंग लाई तो चाईनीज़ कुत्तों के दिन में थोड़े सुधार की उम्मीद ज़रूर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, कुत्तों पर अत्याचार, चीनी कुत्ते, बॉलीवुड हस्तियां, सोनाक्षी सिन्हा, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, Bollywood, Chinese Dogs, Sonakshi Sinha, Alia Bhatt, Anushka Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com