विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2015

'याहूमैन' शम्मी कपूर के जन्मदिन पर आइए देखें उन्हें, सुनें उनके चुनिंदा गीत

'याहूमैन' शम्मी कपूर के जन्मदिन पर आइए देखें उन्हें, सुनें उनके चुनिंदा गीत
शम्मी कपूर का आज जन्मदिन...
लाखों दिलों की धड़कन 'याहू मैन' शम्मी कपूर का आज यानी 21 अक्टूबर 1931 को जन्मदिन है। 14 अगस्त 2011 को उनकी मृत्यु हुई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के 'एल्विस प्रेस्ली' कहे जाने वाले शम्मी कपूर 1953 से रेल का डिब्बा से लेकर जीवन ज्योति, चोर बाजार, जंगली, दिल देके देखो, मेम साहिब, राजकुमार, तहलका, आहिस्ता आहिस्ता, अहसास, प्रीतम, काला धंधा गोरे लोग, हीर रांझा, और प्यार हो गया, सेंसर, सैंडविच तक दर्जनों फिल्मों कीं।
 

आइए आज आपको उनकी फिल्मों के कुछ चुनिंदा गीत सुनवाएं...

फिल्म 'जंगली' का गीत 'याहू..चाहे कोई मुझे जंगली कहे...' गीत सुनने के लिए जरा नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें


फिल्म 'जंगली' का ही गीत 'अई अई आ सूकू सूकू...' का गीत सुनें और देखें यहां..


'एन इवनिंग इन पेरिस' का गीत 'रात की हमसफ़र, थक के घर को चली... ' का गीत सुनें इस वीडियो से....


फिल्म 'तीसरी मंजिल' का गीत 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा....' गीत सुनें इस वीडियो से...


फिल्म 'प्रिंस' का गीत 'बदन पे सितारे लपेटे हुए...' सुनने के लिए नीचे दिया गया वीडियो क्लिक करें...

इस शानदार कलाकार को हमारी ओर से सलाम!
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com