
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुणाल खेमू फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो अच्छी नौकरी पाने की लालच में दक्षिण अफ्रीका चला जाता है लेकिन वहां वह अपराध की दुनिया के लोगों के बीच फंस जाता है।
महेश भट्ट निर्मित इस फिल्म में कुणाल खेमू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वह फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो अच्छी नौकरी पाने की लालच में दक्षिण अफ्रीका चला जाता है लेकिन वहां वह अपराध की दुनिया के लोगों के बीच फंस जाता है।
इस फिल्म की कहानी ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म ‘ब्लड डायमंड’ से मिलती जुलती है, जिसमें लियोनाडरे डि’कैप्रियो और जेनिफर कोनली ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ऐसा भी माना जा रहा है कि ‘ब्लड मनी’ भट्ट की संजय दत्त स्टारर ‘नाम’ की रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन विशाल महादकर ने की है जिसमें ‘आयशा’ फेम की अमृता पुरी भी काम कर रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं