विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2012

अपनी ही हंसी से डरती हूं : बिपाशा बसु

अपनी ही हंसी से डरती हूं : बिपाशा बसु
मुंबई: लगभग एक दशक बाद महेश कैम्प में वापसी करने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि वह 'राज-3' में काम करने के बाद खुद की हंसी से डरने लगी हैं।

33 वर्षीय बिपाशा ने 'राज 3' की पहली झलक के प्रदर्शन के मौके पर कहा, मैं 'राज 3' में एक खास तरीके से हंसती हूं, आपने भी प्रोमो में इस पर ध्यान दिया होगा। अब मैं जब भी कॉमेडी फिल्म देखती हूं, तो जोर से नहीं हंसती क्योंकि मैं अपनी हंसी से बहुत डरती हूं।

उन्होंने कहा, मैं बहुत बड़ी डरपोक हूं, मैं डरपोक लोगों जैसी नहीं दिखती, लेकिन मैं हूं। जब मैं 'राज-3' की पटकथा पढ़ रही थी, तो मैं कुर्सी से गिर गई थी। मैं बहुत डर गई थी। यहां तक की फिल्म की शूटिंग के दौरान भी मैं सबसे अधिक डरी हुई थी।

'राज 3' में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म सात सितम्बर को प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bipasha Basu, Raj-3, Bipasha Is Scared Of Her Own Laughter, बिपाशा बसु, राज-3, बिपाशा बसु को अपनी हंसी से लगता है डर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com