मिल्खा सिंह, पान सिंह तोमर, मैरी कॉम और महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब एक और खिलाड़ी की बायोपिक बनने जा रही है।
ये खिलाड़ी हैं भारत के बैडमिंटन चैंपियन पुलेला गोपीचंद। ख़बर है कि भारतीय बैडमिंटन टीम के पूर्व कैप्टन संजय शर्मा ने अपनी बेटी सांची के साथ मिलकर पुलेला के संघर्ष की कहानी लिखी है।
प्रकाश पादुकोण के बाद पुलेला ही ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियन जीतने वाले दूसरे विनर हैं। ये बायोपिक 2011 में संजय शर्मा की लिखी एक किताब पर आधारित है। खबरों की मानें तो फ़िल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।
फ़िल्म का निर्देशन 2012 में कान्स में गई शॉर्ट फ़िल्म 'टाइम आउट' के निर्देशक रिखिल बहादुर करेंगे। अपनी बायोपिक बनाने की मंज़ूरी दे चुके पुलेला गोपीचंद फ़िल्म से काफ़ी करीब से जुड़े हैं। ख़ास तौर पर बैडमिंटन स्टार बनने से पहले उनके संघर्ष की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं