नई दिल्ली:
'बिग बॉस' का यह पहला सीजन है जब आप घर भीतर सेलेब्रिटी के साथ ही इंडियावालों को भी देख रहे हैं. अभी तक आए हर सीजन में यूं तो हर घरवाले की अपनी एक अलग पहचान रही है. लेकिन इस बार इंडियावालों की तरफ से घर के सदस्य बन कर आए स्वामी ओम काफी कारणों से चर्चाओं में रहे हैं. घर में कई दौरान वह कई बार यह बता चुके हैं कि घर से बाहर उनके कितने भक्त हैं और वह लोगों में कितने पॉपुलर है.
इस पूरे सीजन में स्वामी ओम अपनी बातों और महिलाओं को लेकर अपनी टिप्पणियों के चलते काफी चर्चा में रहे हैं. वह घर की महिलाओं पर कई तरह की टिप्पणियां करते और उसके बाद माफी मांगते हुए देखे गए हैं. लेकिन स्वामी जी के बदलते व्यवहार की तरह एक और चीज है जो लगातार बदल रही है. वह है स्वामी ओम की हेयर स्टाइल.
घर में खुले बालों और बेहद बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ आए स्वामी ओम शुरुआत में तो अपने लुक को लेकर काफी संयमित रहे. लेकिन उसके बाद न केवल स्वामी ओम ने अपना हेयर स्टाइल बदला बल्कि अपनी दाढ़ी भी छंटवाई और इस काम के लिए उनकी स्टाइलिस्ट बनी थी लोपामुद्रा.
स्वामी ओम घर के भीतर खुले बालों से आए थे और कुछ हफ्तों बाद उन्होंने आधे बालों को पीछे बांधना शुरू किया. स्वामी ओम ने लोपामुद्रा की मदद से अपनी दाढ़ी की भी ट्रिमिंग की. बुधवार के एपिसोड में स्वामी ओम स्कूल की बच्चियों जैसी दो चोटी बनाए हुए दिखे.
घर के सदस्य मनवीर और हाल ही में वापिस आए मनु ने स्वामी ओम के बालों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'कोई स्कूल ड्रेस लाया हो तो इन्हें दें.' इसके अलावा स्वामी ओम समय-समय पर सिर पर बड़ा सा जूड़ा बनाते, बालों में रुद्राक्ष की माला से सिर का ताज बना कर पहनते भी देखे गए हैं.
स्वामी ओम की हेयर स्टाइल का एक नया रूप आपको गुरुवार के एपिसोड में दिखाई देगा. स्वामी ओम अब दो गुथी हुई चोटियां भी बनाने वाले हैं. गुरुवार को आप घर में एक नहीं बल्कि दो नए स्वामी ओम भी देखेंगे. स्वामी ओम की बातों अपने आप को अलग रखने वाले मनु और मनवीर गुरुवार के दिन आपको स्वामी ओम के स्टाइल में तैयार बैठे दिखेंगे.
गुरूवार को स्वामी ओम की वजह से पूरा घर लग्जरी बजट से वंचित होने वाला है. लेकिन इस पूर प्रकरण में आप स्वामी ओम की गुथी हुई चोटियां जरूर देखेंगे.
इस पूरे सीजन में स्वामी ओम अपनी बातों और महिलाओं को लेकर अपनी टिप्पणियों के चलते काफी चर्चा में रहे हैं. वह घर की महिलाओं पर कई तरह की टिप्पणियां करते और उसके बाद माफी मांगते हुए देखे गए हैं. लेकिन स्वामी जी के बदलते व्यवहार की तरह एक और चीज है जो लगातार बदल रही है. वह है स्वामी ओम की हेयर स्टाइल.
घर में खुले बालों और बेहद बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ आए स्वामी ओम शुरुआत में तो अपने लुक को लेकर काफी संयमित रहे. लेकिन उसके बाद न केवल स्वामी ओम ने अपना हेयर स्टाइल बदला बल्कि अपनी दाढ़ी भी छंटवाई और इस काम के लिए उनकी स्टाइलिस्ट बनी थी लोपामुद्रा.
स्वामी ओम घर के भीतर खुले बालों से आए थे और कुछ हफ्तों बाद उन्होंने आधे बालों को पीछे बांधना शुरू किया. स्वामी ओम ने लोपामुद्रा की मदद से अपनी दाढ़ी की भी ट्रिमिंग की. बुधवार के एपिसोड में स्वामी ओम स्कूल की बच्चियों जैसी दो चोटी बनाए हुए दिखे.
घर के सदस्य मनवीर और हाल ही में वापिस आए मनु ने स्वामी ओम के बालों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'कोई स्कूल ड्रेस लाया हो तो इन्हें दें.' इसके अलावा स्वामी ओम समय-समय पर सिर पर बड़ा सा जूड़ा बनाते, बालों में रुद्राक्ष की माला से सिर का ताज बना कर पहनते भी देखे गए हैं.
स्वामी ओम की हेयर स्टाइल का एक नया रूप आपको गुरुवार के एपिसोड में दिखाई देगा. स्वामी ओम अब दो गुथी हुई चोटियां भी बनाने वाले हैं. गुरुवार को आप घर में एक नहीं बल्कि दो नए स्वामी ओम भी देखेंगे. स्वामी ओम की बातों अपने आप को अलग रखने वाले मनु और मनवीर गुरुवार के दिन आपको स्वामी ओम के स्टाइल में तैयार बैठे दिखेंगे.
गुरूवार को स्वामी ओम की वजह से पूरा घर लग्जरी बजट से वंचित होने वाला है. लेकिन इस पूर प्रकरण में आप स्वामी ओम की गुथी हुई चोटियां जरूर देखेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Swami Om Bigg Boss 10, Swami Om Hair Style, Bigg Boss 10, स्वामी ओम, स्वामी ओम के बाल, बिग बॉस 10 प्रतिभागी, बिग बॉस 10, मनवीर गुर्जर, मनु पंजाबी की वापसी, Manveer Gurjar, Manu Panjabi