
सोनाक्षी सिन्हा ने 'बिग बॉस' के घर में मनाया क्रिसमस.
नई दिल्ली:
चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' से शो के होस्ट सलमान खान द्वारा प्रियंका जग्गा को घर से निकालने के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद रविवार को घर का माहौल थोड़ा शांत और खुशनुमा दिखा. क्रिसमस के मौके पर 'बिग बॉस' की तरफ से घरवालों कई सारे सर्प्राइसेज दिए गए. अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और मनीष पॉल ने घर के अंदर जाकर सभी घरवालों से मुलाकात की और उन्हें मजेदार गेम्स भी खिलाए.
क्रिसमस के लिए 'बिग बॉस' ने सभी घरवालों के लिए कपड़े भेजे, उन्हें पहनकर तैयार होने के बाद 'बिग बॉस' ने उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और कहा उनके लिए पार्टी के साथ-साथ कई सरप्राइसेस भी हैं. घरवालों के लिए गार्डन एरिया में एक बड़ा सा गिफ्ट बॉक्स सलमान खान की तरफ से भेजा गया था. घरवालों ने जब यह बॉक्स खोला तो उसमें से सोनाक्षी सिन्हा निकलीं. इसके बाद सोनाक्षी ने घरवालों को स्पिन द बॉटल गेम खिलाया.
इस गेम के तहत घरवालों को उनके बारे में कही गई एक लाइन सुनाई गई और उनसे पूछा गया कि यह किसने बोला होगा. इस गेम के दौरान कुछ घरवालों के दिल टूटे तो कुछ ने इसे स्पोर्टिंगली लिया. इसमें बानी से पूछा गया कि नितिभा और लोपा में से किसने उन्हें हिपोक्रिट कहा? वहीं मोनालीसा के बारे में 'अगर वह अपनी सनी लियोनी की इमेज के साथ रहना चाहती है तो रो क्यों रही है?' यह किसने कहा यह पूछा गया. इस बीच मनवीर और नितिभा की दोस्ती के बारे में मनु के कमेंट से नितिभा थोड़ी दुखी हो गईं जिन्हें बाद में मनु समझाते नजर आए.
इसके बाद मनीष पॉल घर में दाखिल हुए और फिर दोनों ने घरवालों के साथ थोड़ी मस्ती की. सोनाक्षी ने घरवालों को खास बींग ह्यूमन ब्रेसलेट्स पहनाए. इसके बाद घरवालों के साथ क्रिसमस का केक काटने के बाद दोनों घर से बाहर आ गए. बाहर स्टेज पर सलमान खान ने मनीष और सोनाक्षी के साथ कई मजेदार गेम्स खेले. इनमें 'बिग बॉस' का 'थप्पड़ से डर लगता है' गेम भी शामिल था. इसके बाद सलमान खान ने घरवालों के परिजनों से बात की और घर के सदस्यों के बारे में उनकी राय जानी.
फिर सलमान घरवालों से मुखातिब हुए और घरवालों ने उनके फेमस गानों पर परफॉर्म कर उन्हें जन्मदिन की एडवांस में बधाई दी. इसके बाद उन्होंने हॉस्टल टास्क के दौरान मनु, मनवीर और गौरव द्वारा लिखी गई चिट्ठियों को पढ़कर सुनाया. इसके बाद उन्होंने घर के फेमस दोस्तों मनु-मनवीर और बानी-गौरव का फ्रेंडशिप कंपैटिबिलिटी टेस्ट लिया. इसके बाद बानी और लोपामुद्रा की खातिर खुद को नॉमिनेट करने के लिए मनु और ओम स्वामी की तारीफ की और कहा कि क्रिसमस के मौके पर उनका नॉमिनेशन कैंसल करने का गिफ्ट दिया. वहीं उन्होंने कहा कि इस सप्ताह नॉमिनेट हुए तीनों सदस्य गौरव, बानी और मोना इस सप्ताह बाहर नहीं जाएंगे और अगले सप्ताह के लिए नॉमिनेटेड रहेंगे.
क्रिसमस के लिए 'बिग बॉस' ने सभी घरवालों के लिए कपड़े भेजे, उन्हें पहनकर तैयार होने के बाद 'बिग बॉस' ने उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और कहा उनके लिए पार्टी के साथ-साथ कई सरप्राइसेस भी हैं. घरवालों के लिए गार्डन एरिया में एक बड़ा सा गिफ्ट बॉक्स सलमान खान की तरफ से भेजा गया था. घरवालों ने जब यह बॉक्स खोला तो उसमें से सोनाक्षी सिन्हा निकलीं. इसके बाद सोनाक्षी ने घरवालों को स्पिन द बॉटल गेम खिलाया.
इस गेम के तहत घरवालों को उनके बारे में कही गई एक लाइन सुनाई गई और उनसे पूछा गया कि यह किसने बोला होगा. इस गेम के दौरान कुछ घरवालों के दिल टूटे तो कुछ ने इसे स्पोर्टिंगली लिया. इसमें बानी से पूछा गया कि नितिभा और लोपा में से किसने उन्हें हिपोक्रिट कहा? वहीं मोनालीसा के बारे में 'अगर वह अपनी सनी लियोनी की इमेज के साथ रहना चाहती है तो रो क्यों रही है?' यह किसने कहा यह पूछा गया. इस बीच मनवीर और नितिभा की दोस्ती के बारे में मनु के कमेंट से नितिभा थोड़ी दुखी हो गईं जिन्हें बाद में मनु समझाते नजर आए.
इसके बाद मनीष पॉल घर में दाखिल हुए और फिर दोनों ने घरवालों के साथ थोड़ी मस्ती की. सोनाक्षी ने घरवालों को खास बींग ह्यूमन ब्रेसलेट्स पहनाए. इसके बाद घरवालों के साथ क्रिसमस का केक काटने के बाद दोनों घर से बाहर आ गए. बाहर स्टेज पर सलमान खान ने मनीष और सोनाक्षी के साथ कई मजेदार गेम्स खेले. इनमें 'बिग बॉस' का 'थप्पड़ से डर लगता है' गेम भी शामिल था. इसके बाद सलमान खान ने घरवालों के परिजनों से बात की और घर के सदस्यों के बारे में उनकी राय जानी.
फिर सलमान घरवालों से मुखातिब हुए और घरवालों ने उनके फेमस गानों पर परफॉर्म कर उन्हें जन्मदिन की एडवांस में बधाई दी. इसके बाद उन्होंने हॉस्टल टास्क के दौरान मनु, मनवीर और गौरव द्वारा लिखी गई चिट्ठियों को पढ़कर सुनाया. इसके बाद उन्होंने घर के फेमस दोस्तों मनु-मनवीर और बानी-गौरव का फ्रेंडशिप कंपैटिबिलिटी टेस्ट लिया. इसके बाद बानी और लोपामुद्रा की खातिर खुद को नॉमिनेट करने के लिए मनु और ओम स्वामी की तारीफ की और कहा कि क्रिसमस के मौके पर उनका नॉमिनेशन कैंसल करने का गिफ्ट दिया. वहीं उन्होंने कहा कि इस सप्ताह नॉमिनेट हुए तीनों सदस्य गौरव, बानी और मोना इस सप्ताह बाहर नहीं जाएंगे और अगले सप्ताह के लिए नॉमिनेटेड रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिग बॉस, बिग बॉस 10, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, मनीष पॉल, Bigg Boss, Bigg Boss 10, Salman Khan, Sonakshi Sinha, Manish Paul