
अपनी फिल्म 'रईस' का प्रचार करने 'बिग बॉस' में पहुंचे शाहरुख खान.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपनी आगामी फिल्म 'रईस' का प्रमोशन करने पहुंचे शाहरुख खान.
'झलक दिखला जा' के जज भी 'बिग बॉस' में पहुंचे.
सलमान खान ने मोनालीसा को शादी की बधाई दी.
इसके बाद 'झलक दिखला जा' के जज करण जौहर, फराह खान, जैकलीन फर्नांडिज और गणेश हेगड़े से सलमान खान ने बात की. इन चारों ने अपने-अपने पसंदीदा प्रतिभागियों का नाम बताया और उन्होंने घरवालों को अलग-अलग टाइटल भी दिए. आखिर में चारों ने सलमान खान के साथ डांस किया.

इसके बाद सलमान खान ने घरवालों से कहा कि आमतौर पर जब कोई एविक्ट होता है तो उन्हें बाहर होने वाले सदस्य का नाम लेते हुए थोड़ा खराब लगता है लेकिन इस बार उन्हें खुशी हो रही है. उन्होंने मोनालीसा से कहा कि वह पहले ही यह शो जीत चुकी हैं, उन्होंने कहा, 'मेरा घर छोड़ो और अपने घर में जाओ'. एविक्शन के बाद लोपामुद्रा रोहन से कहती दिखीं कि मोना अपनी ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से बाहर हुई हैं. लोपा ने कहा कि इतने हफ्तों से लोग उन्हें बचा रहै हैं और उन्हें लग रहा था कि इस बार भी उन्हें बचाएंगे लेकिन वह बाहर हो गई हैं.
आखिर में, वीकेंड का वार के खास मेहमान शाहरुख खान शो पर आए. सलमान खान ने शाहरुख की आगामी फिल्म 'रईस' की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म हिट होगी. आज के एपिसोड में शाहरुख खान दोबारा नजर आएंगे और सनी लियोनी भी शो पर नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, बिग बॉस, वीकेंड का वार, शाहरुख खान, करण जौहर, फराह खान, जैकलीन फर्नांडिज, गणेश हेगड़े, मोनालीसा, मनवीर गुर्जर, मनु पंजाबी, रोहन मेहरा, बानी जे, लोपामुद्रा राउत, Salman Khan, Bigg Boss, Weekend Ka Vaar, Shahrukh Khan, Karan Johar, Jacqueline Fernandez, Ganesh Hegde, Monalisa, Manveer Gurjar, Manu Punjabi, Rohan Mehra, Bani J, Lopamudra