
लोपामुद्रा 16 साल उम्र से ही कर रही हैं मॉडलिंग
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिडिल क्लास परिवार की लोपामुद्रा महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली हैं
16 साल उम्र में लोपामुद्रा राउत बनी थी मिस नागपुर
'मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2016' में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं लो


साल 2016 में यह ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद लोपा अपने उस मराठी स्कूल में भी गईं जहां वह पढ़ा करती थीं.

बिग बॉस के घर में सलमान खान अक्सर लोपामुद्रा की तारीफ करते देखे गए हैं. लोपा घर में कई बार अपनी राय खुल कर रखते और सही और गलत कहते हुए देखी गई हैं.

2013 में लोपा ने मिस नागपुर का खिताब जीता और इसी साल उन्होंने गोवा में हुए मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया. इसमें वे सेकंड रनरअप रही थीं.
28 जनवरी को बिग बॉस का फिनाले होने वाला है. लोपा इस समय चार फाइनलिस्ट में से एक हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Lopamudra Bigg Boss, Lopamudra Raut, Bigg Boss 10, Bigg Boss 10 Finalist, Lopamudra Bani J, लोपामुद्रा राउत, बिग बॉस 10, बिग बॉस 10 लोपामुद्रा, लोपामुद्रा बानी जे, बिग बॉस फाइनलिस्ट