विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

बिग बॉस 10 के लिए एस्ट्रोनॉट बने सलमान खान, इस सीजन में क्या होगा खास

बिग बॉस 10 के लिए एस्ट्रोनॉट बने सलमान खान, इस सीजन में क्या होगा खास
नई दिल्ली: कलर्स टीवी के सीईओ राज नायक ने चैनल के चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के दसवें सीजन का प्रोमो जारी कर दिया है. प्रोमो जारी होने के साथ ही ट्विटर पर BB10 ट्रेंड कर रहा है. शो के इस सीजन के होस्ट भी सलमान खान ही रहेंगे. राज ने ट्वीट किया, 'जल्द आ रहा है... सुल्तान सलमान खान के साथ बिग बॉस.'
 
क्या होगा खास आकर्षण
शो के ट्रेलर में सलमान खान अंतरिक्ष यात्रियों की पोशाक में नजर आ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर का थीम अंतरिक्ष पर आधारित होगा. इसके अलावा इस सीजन के प्रतिभागी आम लोग रहेंगे. इस सीजन को 'बिग बॉस सीजन टेन- विथ कॉमन वुमन एंड मैन' टैगलाइन के साथ ही प्रचारित किया जाएगा.

रितेश देशमुख ने ट्वीट करके बिग बॉस की टीम और कलर्स चैनल को बधाई दी.
 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बॉस, बिग बॉस 10, सलमान खान, कलर्स चैनल, राज नायक, Big Boss, BB10, Big Boss 10, Salman Khan, Colors Channel, Raj Nayak
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com