विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

'सनम रे'... अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी 'लल्ली'

'सनम रे'... अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी 'लल्ली'
मुंबई: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। भारती सिंह की पहली फ़िल्म का नाम 'सनम रे' है। इस फ़िल्म का निर्देशन किया है दिव्या खोसला कुमार ने और प्रोड्यूस किया है टी सीरीज़ ने।

फ़िल्म 'सनम रे' में भारती की भूमिका क्या है, इसे अब तक छुपाया जा रहा है, मगर ये बताया जा रहा है कि दर्शकों को बड़े पर्दे पर भी हंसाएंगी। यानी पहली फ़िल्म में भी वो कॉमेडी करती नज़र आएंगी। सेट पर मौजूद लोगों का कहना है कि भारती ने शूटिंग के दौरान भी सेट पर खूब हंसी मज़ाक किया और सबको खूब हंसाया।

भारती ने टीवी में व्यस्त होने के बावजूद टाइम निकाला और फ़िल्म की शूटिंग की। भारती की पहली फ़िल्म 'सनम रे' में पुलकित सम्राट और यामी गौतम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फ़िल्म आने वाले वैलेंटाइन डे से पहले 12 फरवरी को रिलीज़ होगी।
 

भारती का नाम बतौर कॉमेडियन टेलीविज़न के माध्यम से घर-घर तक पहुंच चुका है। खासतौर पर उनके कैरेक्टर लल्ली ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। बतौर कॉमेडियन उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की है। अब बारी है बडे पर्दे की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारती सिंह, सनम रे, दिव्या खोसला कुमार, कॉमेडियन, लल्ली, पुलकित सम्राट, यामी गौतम, Bharti Singh, Sanam Re, Bollywood, Comedian, Pulkit Samrat, Divya Khosla Kumar, Lalli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com