विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

'बेफिक्रे' का एक और गाना हुआ रिलीज, रणवीर ने कहा- संबंधों के मामले में मैं काफी पारंपरिक हूं

'बेफिक्रे' का एक और गाना हुआ रिलीज, रणवीर ने कहा- संबंधों के मामले में मैं काफी पारंपरिक हूं
'यू एंड मी' गाने से ली गई तस्वीर
मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह भले ही बड़े पर्दे पर दीपिका पादुकोण से ले कर वाणी कपूर तक, अपनी अभिनेत्रियों के साथ रोमांचक स्क्रीन शेयर करते हों लेकिन जब बात संबंधों की आती हो तो वह काफी पारंपरिक हो जाते हैं.

मंगलवार की रात 'बेफिक्रे' का एक नया गाना रिलीज किया गया. इस गीत लॉन्चिंग कार्यक्रम में रणवीर ने कहा, ‘एक रूमानी संबंध के कई परत होते हैं, इसे एक डिब्बे में नहीं डाल देना चाहिए. आज जिस तरह से संबंध दिखाई दे रहे हैं, उनमें पीढ़ीगत अंतर है. मैं वैसे समय में बड़ा हुआ हूं, जब सोशल मीडिया का प्रयोग उतना ज्यादा नहीं था. मैं संबंधों के मामले में काफी परंपरागत हूं. हमारी फिल्में आज के समय के जवां दिलो-दिमाग को दिखाते हैं.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यू एंड मी, रणवीर सिंह, वाणी कपूर, बेफिक्रे, You And Me, Ranveer Singh, Vaani Kapoor, Befikre
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com