विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2014

ऋतिक-कैटरीना की 'बैंग बैंग' ने तीन दिन में कमाए 70 करोड़ रुपये

ऋतिक-कैटरीना की 'बैंग बैंग' ने तीन दिन में कमाए 70 करोड़ रुपये
नई दिल्ली:

अभिनेता ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ अभिनीत 'बैंग बैंग' ने महज तीन दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 71.72 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

एक बयान में कहा गया कि 140 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में काउंटरों पर अच्छी कमाई की। फिल्म ने महज दो दिनों में ही 50 करोड़ रुपये कमा लिए थे।

मारधाड़-रोमांच से भरपूर सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 'बैंग बैंग' 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रोडक्शन की फिल्म 'बैंग बैंग' में डैनी डेंजोंग्पा, जावेद जाफरी, दीप्ति नवल, कंवलजीत सिंह और जिम्मी शेरगिल भी हैं। फिल्म प्रॉग, लंदन और शिमला सरीखी खूबसूरत जगहों पर फिल्माई गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, बैंग बैंग, बैंग बैंग की कमाई, Bang Bang, Katrina Kaif, Hrithik Roshan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com