विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2015

'बजरंगी भाईजान' का अंग्रेजी, उर्दू और हिंदी पोस्टर जारी

'बजरंगी भाईजान' का अंग्रेजी, उर्दू और हिंदी पोस्टर जारी
मुंबई: 'बजरंगी भाईजान' फिल्म के निर्माताओं ने इसका उर्दू और हिंदी पोस्टर जारी किया है। सलमान खान पोस्टर में फिल्म के कैरेक्टर पवन के गेटअप में नजर आ रहे हैं।

सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के सीईओ अमर बुटाला फिल्म के प्रमोशन के बारे में कहते हैं, 'बजरंगी भाईजान' इस साल की बहुप्रतीक्षित फैमिली ऐंटरटेनर में से एक है।

फिल्म को लेकर बाजार में काफी सुर्खियां हैं तो हम हर लॉन्‍च पर कुछ न कुछ अलग कर रहे हैं। फिल्म का टीजर पोस्टर शाहरुख खान और आमिर खान ने लॉन्च किया था और अब हम फिल्म के पोस्टर को तीन भषाओं अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में रिलीज कर रहे हैं। ताकि यह हर वर्ग तक पहुंच सके।'

सलमान खान की फिल्म हो और कोई खास बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। 'बजरंगी भाईजान' का जब से प्रचार शुरू हुआ है सलमान खान उर्दू और हिंदी दोनों ही भाषाओं में ट्वीट कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं और इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजरंगी भाईजान, पोस्‍टर, सलमान खान, करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, Bajrangi Bhaijaan, New Poster, Salman Khan, Kareena Kapoor, Nawajuddin Siddiqui
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com