
बॉलीवुड और खासकर बॉक्स ऑफिस की नब्ज पहचानने वाले तरन आदर्श ने 'बजरंगी भाईजान' के लिए 'अनस्टॉपेबल' शब्द का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया है कि फिल्म की जीत का सफर जारी है। इसके साथ ही उन्होंने तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई भी बताई है।
#BajrangiBhaijaan continues its VICTORY march. Is UNSTOPPABLE [Week 3] Fri 4.11 cr, Sat 6.80 cr, Sun 9.07 cr. Total: ₹ 292.23 cr. ATBB.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 3, 2015
तरन आदर्श ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'बजरंगी भाईजान' फिल्म 'धूम-3' को पीछे छोड़ते हुए 'पीके' के बाद अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। फिल्म भारत में 300 करोड़ की कमाई की तरफ बढ़ रही है।'
#BajrangiBhaijaan crosses #Dhoom3. Emerges 2nd HIGHEST grosser [after #PK]. Heading towards ₹ 300 cr... Hindi films. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 3, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं