विज्ञापन
This Article is From May 22, 2017

'बाहुबली-2' की कमाई 2,000 करोड़ के पार जाने की उम्मीद : एआर रहमान

रहमान ने अपेन फेसबुक पोस्ट में लिखा, ' राजामौली, कीरावनी और ' बाहुबली-2 ' की पूरी टीम के लिए. चेन्नई में अभी-अभी फिल्म देखी. उम्मीद करता हूं कि बॉक्स ऑफिस पर यह 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेगी.

'बाहुबली-2' की कमाई 2,000 करोड़ के पार जाने की उम्मीद : एआर रहमान
संगीतकार ए आर रहमान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बाहुबली-2 : द कॉन्क्लूजन' 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की
फिल्म पहले ही 1,500 करोड़ रुपयो से ज्यादा की कामई कर चुकी है
फिल्म की टीम ने दक्षिण भारतीय सिनेमा को दुनियाभर में एक नई पहचान दी है
चेन्नई: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने सोमवार को उम्मीद जताई कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता के परचम लहराने वाली एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली-2 : द कॉन्क्लूजन' 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेगी. फिल्म पहले ही 1,500 करोड़ रुपयो से ज्यादा की कामई कर चुकी है और अब भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. 

रहमान ने अपेन फेसबुक पोस्ट में लिखा, ' राजामौली, कीरावनी और ' बाहुबली-2 ' की पूरी टीम के लिए. चेन्नई में अभी-अभी फिल्म देखी. उम्मीद करता हूं कि बॉक्स ऑफिस पर यह 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेगी.' उन्होंने आगे लिखा कि फिल्म की टीम ने दक्षिण भारतीय सिनेमा को दुनियाभर में एक नई पहचान दी है.

फिल्म की कहानी एक प्राचीन राज्य पर स्वामित्व को लेकर दो भाइयों के बीच संघर्ष पर आधारित है. इसमें राणा डग्गुबाती और प्रभाष मुख्य नायकों के किरदार में हैं. फिल्म में अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन ने भी दमदार भूमिकाएं निभाई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com