
फिल्म 'बाहुबली 2' का एक सीन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करण जौहर ने किया था फिल्म का इतिहासिक वीकेंड होने का ट्वीट
पहले दिन 100 करोड़ की कमाई कर बाहुबली 2 लिख चुकी है इतिहास
रजनीकांत ने 'बाहुबली 2' को कहा भारतीय सिनेमा का 'गर्व'
Biggest Blockbuster ever!!!!! 128 ( HIndi) 175( Telugu Tamil Malayalam )....#Baahubalistorm @ssrajamouli ...303 crores in 3 days!!!!! pic.twitter.com/0LeSOMOSiG
— Karan Johar (@karanjohar) May 1, 2017
#Baahubali2 is the new yardstick...
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2017
Crossed ₹ 50 cr: Day 2
Crossed ₹ 100 cr: Day 3
Crossed ₹ 150 cr: Day 4
Nett biz... HINDI... India biz.
'सुल्तान' ने पहले वीकएंड में 105.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं ‘दंगल’ ने 107.01 करोड़ रुपये कमाए थे. 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' को हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया है. अब तक इस फिल्म ने 303 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

बता दें कि इस फिल्म की सुपरस्टार रजनीकांत ने भी तारीफ की है. रजनीकांत ने राजामौली की यह फिल्म देखी और इसे भारतीय सिनेमा का गौरव कहा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'बाहुबली 2' भारतीय सिनेमा का गौरव है. उन्होंने राजामौली को भगवान का बच्चा बताते हुए उन्हें सलाम किया और फिल्म को मास्टपीस करार दे दिया. रजनीकांत से ऐसी प्रतिक्रिया पाकर राजामौली भी बहुत खुश हुए.
निर्देशक राजामौली की इस बहुप्रतिक्षित फिल्म को देशभर में 8,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. 'बाहुबली 2' को लेकर लोगों के बीच की उत्सुकता को लेकर यह तो तय ही था कि यह फिल्म काफी कमाल दिखाने वाली है और इसके पहले ही दिन यह कर भी दिखाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं