रीलीज हुआ बाहुबली 2 के भल्लालदेव का लुक
नई दिल्ली:
साल 2015 की सबसे बड़ी हिट और बॉलीवुड में कई नए रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म 'बाहुबली' के सीक्वेल का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस दौरान अगर सबसे प्रचलित सवाल की बात करें तो वह भी शायद यही रहा कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा'. हम आपको इस सवाल का जवाब तो नहीं दे सकते लेकिन आपको इस सवाल के थोड़े पास पहुंचा सकते हैं.
फिल्म में बाहुबली के भाई भल्लालदेव बने राणा डग्गुबाती समेत धर्मा प्रोडक्श आदि फिल्म से जुड़े लोगों ने आने वाली फिल्म में राणा के किरदार का पहला पोस्टर जारी किया है. दरअसल बुधवार को राणा का जन्मदिन था और इसी मौके पर यह पोस्टर भी रिलीज किया गया. इस पोस्टर में राणा काफी आकर्षक और शक्तिशाली नजर आ रहे हैं.
उनके जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन सहित कई फिल्मी सितारों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं. अमिताभ ने कहा, "बाहुबली राणा को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हमेशा खुश रहें."
वहीं जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आपको जन्मदिन की शुभतामनाएं राणा. आपका यह साल शानदार रहे भाई." तापसी पन्नू ने कहा, "अपने बड़े शरीर की तरह ही बड़ा दिल रखने वाले इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप ऐसे ही मजबूत इंसान बनें."
फिल्म में बाहुबली के भाई भल्लालदेव बने राणा डग्गुबाती समेत धर्मा प्रोडक्श आदि फिल्म से जुड़े लोगों ने आने वाली फिल्म में राणा के किरदार का पहला पोस्टर जारी किया है. दरअसल बुधवार को राणा का जन्मदिन था और इसी मौके पर यह पोस्टर भी रिलीज किया गया. इस पोस्टर में राणा काफी आकर्षक और शक्तिशाली नजर आ रहे हैं.
Wishing you a very Happy Birthday @RanaDaggubati !#KingBhalla is here to destroy.. #Baahubali2 pic.twitter.com/2py2tKLd3y
— Baahubali (@BaahubaliMovie) December 14, 2016
#KingBhalla is here!! #Bhallaladeva #Baahubali2 pic.twitter.com/JRoxkpHGIQ
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) December 14, 2016
उनके जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन सहित कई फिल्मी सितारों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं. अमिताभ ने कहा, "बाहुबली राणा को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हमेशा खुश रहें."
T 2471 - Happy Birthday to Bahubali Rana Daggubati .. happiness always pic.twitter.com/k5YMOLENWY
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 13, 2016
वहीं जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आपको जन्मदिन की शुभतामनाएं राणा. आपका यह साल शानदार रहे भाई." तापसी पन्नू ने कहा, "अपने बड़े शरीर की तरह ही बड़ा दिल रखने वाले इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप ऐसे ही मजबूत इंसान बनें."
Happy birthday to the Big man!!! @RanaDaggubati have a stellar year brother.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) December 14, 2016
Happy happy birthday to the man whose heart is as big as his biceps! May u grow stronger big man @RanaDaggubati
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bahubali 2, Rana Daggubati Baahubali, Rana Daggubati Birthday, Bahubali 2 First Look, Bahubali Poster, बाहुबली - द कन्क्लूजन, बहुबली पोस्टर रिलीज, राणा डग्गुबती, राणा डग्गुबती जन्मदिन