विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2015

शाहरुख और संजय लीला भंसाली के टकराव को रोकने की कोशिश जारी

शाहरुख और संजय लीला भंसाली के टकराव को रोकने की कोशिश जारी
फाइल फोटो
मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' और संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं। गौरतलब है कि दोनों फिल्में 18 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर रिलीज़ होंगी। लेकिन इस टकराव को रोकने की कोशिशें भी जारी हैं।

'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्तानी' के एक ही दिन रिलीज होने की खबर जबसे आई है, तब से दोनों ही फिल्मों को नुकसान होने की चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। हर कोई यही कह रहा है कि दोनों ही फिल्मों का नुकसान है, लेकिन 'बाजीराव मस्तानी' को अधिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में 'बाजीराव मस्तानी' के सह निर्माता एरोस एंटरटेनमेंट को लगता है कि इस टकराव को टालना चाहिए, क्योंकि जब एरोस ने पैसा लगाया है, तो नुकसान भी इसी कंपनी का बड़ा होगा।

ऐसे में एरोस को सामने आना ही पड़ा। खबर है की हाल ही में एरोस एंटरटेनमेंट के किशोर लुल्ला लॉस एंजल्स में जाकर शाहरुख से मिले और 'दिलवाले' से जुड़ने की पेशकश की, जिसे शाहरुख खान ने ही प्रोड्यूस किया है।

आपको बता दें की एरोस एंटरटेनमेंट बतौर सह निर्माता फ़िल्म को प्रोड्यूस करती है, फिल्मों को खरीदती है और डिस्ट्रीब्यूट करती है।

अगर 'दिलवाले' से एरोस एंटरटेनमेंट जु़ड़ती है, तो 'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्तानी' का बॉक्स ऑफिस पर टकराव टल सकता है। मगर सूत्र यह भी बताते हैं कि शाहरुख़ अपने आप में बड़े बिज़नसमैन हैं जो शायद एरोस से इस समय ना जुड़ें, क्योंकि रोहित शेट्टी निर्देशित फ़िल्म चर्चा में है और शाहरुख़ खुद इस फ़िल्म से डिस्ट्रीब्यूशन में उतर रहे हैं और खबरों के मुताबिक़ 'दिलवाले' को 280 करोड़ में बेचने की तैयारी है।

अब देखना यह है कि शाहरुख़ और संजय लीला भंसाली की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर होती है या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिलवाले, शाहरुख की दिलवाले, संजय लीला भंसाली, बाजीराव मस्तानी, दिलवाले वर्सेस बाजीराव मस्तानी, बॉलीवुड, Dilwale, Dilwale Clash, Shahrukh's Dilwale, Sanjay Leela Bhansali, Bajirao Mastani, Dilwale Vs Bajirao Mastani, Bollywood