हरियाणा में गीता फोगट की शादी समारोह में अभिनेता आमिर खान
नई दिल्ली:
महावीर फोगट के जीवन पर आमिर की फिल्म 'दंगल' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी. फिल्म में आमिर ने महावीर का किरदार निभाया है. महावीर फोगट की चार बेटियां हैं, जिनमें गीता सबसे बड़ी हैं. महावीर फोगट ने अपनी बेटियों को पहलवानी सिखाई और आज उनकी बेटियां गीता और बबीता अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियन हैं. गीता कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक भी जीत चुकी हैं.
फिल्म को लेकर आमिर पिछले दो सालों से महावीर फोगट के परिवार से जुड़े हुए हैं, इस दौरान वह परिवार के बेहद करीबी हो गए हैं. रविवार को हरियाणा के गांव बलाली में गीता की शादी में आमिर अपनी सह कलाकर साक्षी तंवर और सान्या मल्होत्रा के साथ शामिल हुए.
यहां उन्होंने तो पहले नोटबंदी पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में कहा कि वह प्रधानमंत्री के नोटबंदी के कदम से प्रभावित नहीं हुए हैं, क्योंकि उनका सारा पैसा बैंकों में सुरक्षित है. उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि मेरा सारा पैसा बैंक में है और भुगतान चेक के जरिए होता है।’
आमिर ने कहा, ‘हम (हस्तियां) कुछ कहने से डरते हैं. हम जो कुछ कहते हैं, उसे भिन्न दिशा में लिया जाता है.’ नोटबंदी के कदम का उन फिल्मों पर असर पड़ा है जो पिछले दो हफ्ते में रिलीज हुई हैं. जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्हें भी चिंता है, क्योंकि उनकी फिल्म ‘दंगल’ दिसंबर में रिलीज होगी, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे पता नहीं, मैं टिप्पणी नहीं करूंगा.’
वहीं, गीता की शादी में आमिर ढेर सारे तोहफे लेकर पहुंचे थे. गौरतलब है कि आमिर गीता को शादी का जोड़ा देना चाहते थे, लेकिन रीति रिवाजों के कारण गीता ने उसे लेने से इनकार कर दिया था. आमिर ने कहा, 'हम गीता को उनकी शादी में शादी का जोड़ा देना चाहते थे, लेकिन शादी में यहां रिवाज है कि लहंगा लड़की के मामा देते हैं.'
फिल्म को लेकर आमिर पिछले दो सालों से महावीर फोगट के परिवार से जुड़े हुए हैं, इस दौरान वह परिवार के बेहद करीबी हो गए हैं. रविवार को हरियाणा के गांव बलाली में गीता की शादी में आमिर अपनी सह कलाकर साक्षी तंवर और सान्या मल्होत्रा के साथ शामिल हुए.
यहां उन्होंने तो पहले नोटबंदी पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में कहा कि वह प्रधानमंत्री के नोटबंदी के कदम से प्रभावित नहीं हुए हैं, क्योंकि उनका सारा पैसा बैंकों में सुरक्षित है. उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि मेरा सारा पैसा बैंक में है और भुगतान चेक के जरिए होता है।’
आमिर ने कहा, ‘हम (हस्तियां) कुछ कहने से डरते हैं. हम जो कुछ कहते हैं, उसे भिन्न दिशा में लिया जाता है.’ नोटबंदी के कदम का उन फिल्मों पर असर पड़ा है जो पिछले दो हफ्ते में रिलीज हुई हैं. जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्हें भी चिंता है, क्योंकि उनकी फिल्म ‘दंगल’ दिसंबर में रिलीज होगी, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे पता नहीं, मैं टिप्पणी नहीं करूंगा.’
वहीं, गीता की शादी में आमिर ढेर सारे तोहफे लेकर पहुंचे थे. गौरतलब है कि आमिर गीता को शादी का जोड़ा देना चाहते थे, लेकिन रीति रिवाजों के कारण गीता ने उसे लेने से इनकार कर दिया था. आमिर ने कहा, 'हम गीता को उनकी शादी में शादी का जोड़ा देना चाहते थे, लेकिन शादी में यहां रिवाज है कि लहंगा लड़की के मामा देते हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गीता फोगट की शादी, नोटबंदी, आमिर खान, आमिर खान नोटबंदी, Geeta Phogat's Wedding, Currency Ban, Aamir Khan, Aamir Khan Currency Ban