विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2014

अब असिन बनेंगी एवन की ब्रांड एम्बैसेडर

अब असिन बनेंगी एवन की ब्रांड एम्बैसेडर
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अदाकारा असिन थोतमकल, सौंदर्य उत्पाद कंपनी एवन इंडिया की ब्रांड एम्बैसेडर बनने जा रही हैं। बॉलीवुड की हिट रही फिल्मों 'गजनी' और 'रेडी' की नायिका असिन इससे पहले एक साबुन और डियोडेरेंट बॉडी स्प्रे का प्रचार भी कर चुकीं हैं। 3 फरवरी को उनके एवन इंडिया के ब्रांड एम्बैसेडर होने की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।

इस सौदंर्य उत्पाद ब्रांड को वैश्विक तौर पर हॉलीवुड की ओलिविया वाइल्ड, मेगन फॉक्स और लूसी हेल प्रस्तुत कर चुकी हैं। वैसे, 3 फरवरी को इस मौके पर एवन के वर्ष 2014 के संग्रह का अनावरण भी किया जाएगा।

तेलुगू और तमिल फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री असिन ने वर्ष 2008 में आई आमिर खान अभिनीत 'गजनी' से बॉलीवुड में अपना आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन सरीखे सितारों के साथ काम किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असिन, एवन इंडिया, Asin, Brand Ambassador, Avon India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com