विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2013

'शाही शादी' करेंगे एश्टन कचर और माइला क्यूनिस

'शाही शादी' करेंगे एश्टन कचर और माइला क्यूनिस
लंदन:

हॉलीवुड अभिनेता एश्टन कचर और माइला क्यूनिस कथित तौर पर शाही तरीके से शादी करने की योजना बना रहे हैं। दरअसल, 51-वर्षीय हॉलीवुड अभिनेत्री डेमी मूर के पूर्व पति 35-वर्षीय एश्टन कचर तथा 30-वर्षीय माइला क्यूनिस, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की पोती राजकुमारी बीट्रिस और उनके प्रेमी डेव क्लार्क के काफी करीब हैं और दोनों ही शाही अंदाज में शादी करने के इच्छुक हैं।

वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "एश्टन कचर और माइला क्यूनिस को ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और केट मिडिलटन की शादी बहुत अच्छी लगी थी और वह अपनी शादी भी कुछ उसी तरह करना चाहते हैं... वे बहुत भड़कीली और बड़े समारोह वाली शादी नहीं चाहते, लेकिन वे महल जैसी किसी ऐतिहासिक जगह पर शादी करना चाहते हैं..."

सूत्र ने बताया, "राजकुमारी बीट्रिस ने एश्टन कचर और माइला क्यूनिस को केनिस्टन पैलेस के आरेंजेरी में शादी करने का सुझाव दिया और माइला व एश्टन इसे उचित विवाह स्थल मान रहे हैं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एश्टन कचर, माइला क्यूनिस, शाही शादी, Ashton Kutcher, Mila Kunis, Royal Wedding
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com