विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2012

आमिर, सल्लू को पछाड़कर सबसे लोकप्रिय हुए रहमान...

आमिर, सल्लू को पछाड़कर सबसे लोकप्रिय हुए रहमान...
नई दिल्ली: अपनी सुरीली धुनों के बल पर दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़ने वाले ऑस्कर पुरस्कार विजेता और 'मद्रास के मोजार्ट' एआर रहमान सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मी सितारे बन गए हैं... लगभग 90 करोड़ लोगों के दिलों पर राज करने वाली वेबसाइट पर एआर रहमान के आधिकारिक पेज को अब तक 88 लाख से अधिक लोगों ने 'लाइक' किया है और करीब 52 हज़ार लोग उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं...

'धुनों के जादूगर' ने फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, और बेहद लोकप्रिय अभिनेताओं आमिर खान, सलमान खान, शाहरूख खान, और ऋतिक रोशन जैसी नामचीन हस्तियों को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है...

रहमान फेसबुक के जरिये दुनियाभर में फैले अपने चाहने वालों से लगातार जुड़े रहते हैं और उन्हें अपनी गतिविधियों से रूबरू कराते रहते हैं... उन्होंने अपने ताजा पोस्ट में सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी एक फोटो साझा की है... वैसे प्रशंसकों के मामले में 'रिकॉर्डों के शहंशाह' सचिन दूसरे नंबर पर हैं. जिनके प्रशंसकों की संख्या हाल ही में 60 लाख को पार कर गई है... उस अवसर पर तेंदुलकर ने अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद भी दिया था... इस समय 'लिटिल मास्टर' के फेसबुक पेज पर 63,21,782 प्रशंसक हैं...

इस क्रम में बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान तीसरे नंबर पर हैं, जिनके पास 47,98,767 फॉलोअर हैं... अपने पहले टीवी शो 'सत्यमेव जयते' को लेकर चर्चा में चल रहे आमिर अपने फेसबुक पेज पर भी लोगों को समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आह्वान करते नजर आते हैं...

चौथे नंबर पर मौजूद बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान के पेज पर 43,84,684 प्रशंसक हैं... प्यार से 'चुलबुल पाण्डे' कहे जाने वाले सलमान अपने फेसबुक पेज पर अपनी ताजा तस्वीरें, वीडियो साझा कर प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं... इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'एक था टाइगर' को लेकर चर्चा में चल रहे हैं...

प्रशंसकों के लिहाज़ से कभी नंबर वन रहे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं... उनके फेसबुक पेज को अब तक 27,45,613 लोगों ने 'लाइक' किया है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
AR Rahman, Stars On Facebook, Likes On Facebook, Social Networking Sites, Aamir Khan, Salman Khan, Shahrukh Khan, Sachin Tendulkar, Hrithik Roshan, एआर रहमान, फेसबुक पर बॉलीवुड सितारे, फेसबुक पर एआर रहमान, आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, सचिन तेंदुलकर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com