मुंबई:
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डिजाइनर निहारिका खान ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में उनके रेट्रो लुक के लिए 140 पोशाकें तैयार कीं।
सूत्रों की मानें, तो अनुष्का फिल्म में उस दौर की सर्वश्रेष्ठ गायिका की भूमिका निभा रही हैं और निर्माताओं ने अनुष्का को रेट्रो लुक देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' के लिए सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली निहारिका ने अनुष्का के लिए विशेष रूप से 140 पोशाकें तैयार कीं।
अनुराग कश्यप निर्देशित 'बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर कपूर, करन जौहर सहित कई और कलाकारों ने काम किया है। फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं