
फिल्म 'फिलौरी' के गाने के एक सीन में अनुष्का और दिलजीत.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'फिलौरी' का यह पहला गाना है सूफी
रोमी, विवेक और हरिहरन ने मिलकर गाया है यह गाना
इस फिल्म में भूत बनी नजर आएंगी अनुष्का शर्मा
गाने के बोल काफी अच्छे हैं और वीडियो में अनुष्का और दिलजीत के बची की केमिस्ट्री की पहली झलक देखने को मिल रही है. बता दें कि फिल्म 'उड़ता पंजाब' से छाये सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को उनकी पहली फिल्म के लिए काफी तारीफें मिली हैं और इस फिल्म में भी उनसे काफी उम्मीदें हैं. इस गाने में यह दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं. पंजाब में दिलजीत दोसांझ एक बड़े स्टार हैं और यहां उनके लाखों फैन हैं. ऐसे में पंजाबी पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को काफी फायदा होने की उम्मीद है. बता दें कि 'फिलौरी' का यह पहला गाना पंजाबी में भी रिलीज किया जाएगा.
इस फिल्म में अनुष्का एक भूत के किरदार में नजर आएंगी और इस ट्रेलर के बाद से ही उनका किरदार काफी चर्चा में है. यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और मेहरीन पीरजादा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. 'फिलौरी' 24 मार्च को रिलीज होने वाली है.
यहां सुनें 'फिलौरी' का रिलीज हुआ यह पहला गाना-
हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबरें आई कि अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'फिलौरी' में उनके बॉयफ्रेंड विराट कोहली ने पैसा लगाया है. इन अफवाहों के विरोध में अनुष्का ने अपना बयान जारी कर ऐसी अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दिया.
बता दें कि बुधवार को विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ अपना वैलेंटाइन्स डे सेलेब्रेट किया और इसका एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. हालांकि यह फोटो पोस्ट करने के बाद विराट ने ट्विटर से इसे हटा लिया, लेकिन इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह फोटो अभी भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Anushka Sharma, Diljit Dosanjh, Anushka Ghost Phillauri, Phillauri, Phillauri First Song, अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांझ, फिलौरी, अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन