विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2015

अनुराग कश्यप 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' की तैयारी में, जीशान से कराना चाहते हैं डायरेक्ट

अनुराग कश्यप 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' की तैयारी में, जीशान से कराना चाहते हैं डायरेक्ट
अनुराग कश्यप (फाइल फोटो)
मुंबई: जीशान कादरी का कहना है कि अनुराग कश्यप चाहते हैं कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' की पटकथा लिखने के साथ उसका निर्देशन भी वह करें। अनुराग की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' की पटकथा भी जीशान ने लिखी थी।

बतौर निर्देशक अपनी आगामी पहली फिल्म 'मेरठिया गैंग्सटर' के संगीत लॉन्च के मौके पर जीशान ने कहा, "अब अनुराग मुझसे अपनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-3' की पटकथा लिखने और इसका निर्देशन करने को कह रहे हैं। मैंने इसकी पटकथा लिखनी शुरू कर दी है।"

जीशान ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' में एक किरदार भी निभाया। इस फिल्म को काफी सराहना मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। जीशान की फिल्म 'मेरठिया गैंग्सटर' 18 सितम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गैंग्स ऑफ वासेपुर, अनुराग कश्यप, जीशान कादरी, बॉलीवुड, Gangs Of Wasseypur, Anurag Kashyap, Zeishan Quadri, Bollywood