विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

सलमान का बलात्कार पीड़िता से तुलना करना 'सोच की कमी और मूर्खता' है : अनुराग कश्यप

सलमान का बलात्कार पीड़िता से तुलना करना 'सोच की कमी और मूर्खता' है : अनुराग कश्यप
नई दिल्‍ली: फिल्मकार अनुराग कश्यप ने बलात्कार पीड़िता से तुलना करने को लेकर अभिनेता सलमान खान की आलोचना करते हुए कहा कि उनका इस तरह की टिप्पणी करना 'सोच की कमी' और 'मूर्खता' है। उन्होंने साथ ही सलमान का साक्षात्कार करने वाले पत्रकार के उनकी टिप्पणी पर कथित रूप से हंसने को लेकर भी सवाल किया।

गौरतलब है कि कुश्ती पर आधारित फिल्म 'सुल्तान' के लिए कड़ा प्रशिक्षण लेने वाले अभिनेता ने पत्रकारों को दिए एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा है कि फिल्म 'सुल्तान' के एक खास दृश्य की थका देने वाली शूटिंग करने के बाद उन्होंने एक 'बालात्कार पीड़िता' की तरह महसूस किया।

उन्होंने कहा, 'उन छह घंटों की शूटिंग के दौरान, मुझे बहुत भार उठाना पड़ता था और धक्का देना पड़ता था। यह करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि मुझे 120 किलोग्राम के वजन वाले एक ही व्यक्ति को 10 अलग-अलग तरीकों से 10 बार उठाना पड़ता था। और कई बार मैं खुद मैदान में गिर जाता था।'

सलमान ने कहा, 'रिंग में होने वाली असली लड़ाई के दौरान इस तरह के काम को बहुत बार दोहराया नहीं जाता है। जब मैं शूटिंग के बाद रिंग से बाहर आता था, तब मैं एक बलात्कार पीड़िता की तरह महसूस करता था।' अभिनेता को लगा कि उन्हें ऐसी तुलना नहीं करनी चाहिए थी इसलिए उन्होंने इसके तुरंत बाद कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मुझे ऐसा कहना चाहिए..।' अनुराग ने कहा कि 50 साल के अभिनेता का ऐसी टिप्पणी करना 'सोच की कमी और मूर्खता' है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com