
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म अनारकली ऑफ आरा का पहला ट्रेलर हुआ है आज रिलीज
फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' में स्वरा भास्कर बनी हैं गायिका
संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आएंगी स्वरा भास्कर
इस फिल्म को अविनाश दास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में स्वरा ने बेहद खूबसूरत तरीके से अनारकली के किरदार को निभाया है. वो अपने किरदार के गुण को बनाए रखती हैं. वो एक ऐसी महिला के किरदार में हैं जिसके पास गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर है और जो अपने लिए खड़ी होती है. फिल्म में एक बिहारी महिला का किरदार निभा रही स्वरा की बोली और स्टाइल काफी प्रभावित करने वाला है. फिल्म 'निल बटा सन्नाटा' की तरह ही इस फिल्म में भी स्वरा के साथ एक्टर पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि अनारकली अपने इलाके में कितनी प्रसिद्ध है और कैसे लोग उसके दीवाने है. जब वह गाती है तो लोग चिल्लाते हैं और चीयर करते हुए दिखते हैं. लोग उससे फ्लर्ट करते हैं और इसी बीच एक रसूखदार आदमी उसे स्टेज पर छूने की कोशिश करता है. इस रसूखदार आदमी के किरदार में नजर आ रहे हैं संजय मिश्रा. इसका अनारकली एक जोरदार चांटे से विरोध करती है. यह सब पुलिस की मौजूदगी में होता है. अपने इसी सम्मान के लिए अनारकली संघर्ष करते हुए दिखती है.
यहां देखिए फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' का ट्रेलर -
बता दें कि स्वरा भास्कर की इस फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया जिसकी काफी तारीफ करण जौहर ने भी की थी. अविनाश दास निर्देशित यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं