विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

प्रियंका चोपड़ा के लिए अहम हिस्सा है 'बेवॉच' में खलनायिका का किरदार

प्रियंका चोपड़ा के लिए अहम हिस्सा है 'बेवॉच' में खलनायिका का किरदार
मुंबई: हॉलिवुड में कदम रख चुकीं बॉलिवुड की स्टार एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनकी आगामी हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' का सबसे अच्छा हिस्सा है इस फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया खलनायिका का किरदार। अमेरिकी टेलीविजन शो 'क्वांटिको' में नजर आ चुकीं प्रियंका का मानना है कि खलनायक का किरदार निभाना एक लत की तरह है, क्योंकि असल जीवन में हम ऐसा नहीं बनना चाहते।

कनाडा की एक फैशन पत्रिका को दिए इंटरव्यू
प्रियंका ने अपने एक बयान में कहा कि 'बेवॉच' का सबसे अच्छा हिस्सा है, इसमें उनके द्वारा निभाया गया खलनायिका का किरदार। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि द रॉक का ऐसी किसी खलनायिका से सामना हुआ होगा। वह काफी अच्छे हैं, लेकिन विक्टोरिया एक शैतान है। अभिनेत्री ने कनाडा की एक फैशन पत्रिका 'फ्लेयर मैगजीन' को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।

'क्वांटिको' के दूसरे संस्करण की शूटिंग में व्यस्त हैं
प्रियंका वर्तमान में अमेरिकी टेलीविजन शो 'क्वांटिको' के दूसरे संस्करण की शूटिंग में व्यस्त हैं। मिस वर्ल्ड रह चुकीं प्रियंका की आगामी हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' 1990 के एक लोकप्रिय टेलीविजन शो पर आधारित है। इसमें प्रियंका को विक्टोरिया लीड्स की भूमिका में देखा जाएगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, अहम हिस्सा, बेवॉच, किरदार, कनाडा, Priyanka Chopra, Baywatch, CHARACTER, Canada