विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2015

'केबीसी' में रजिस्ट्रेशन की अफवाह पर अमिताभ ने लोगों को चेताया

'केबीसी' में रजिस्ट्रेशन की अफवाह पर अमिताभ ने लोगों को चेताया
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स और 'कौन बनेगा करोड़पति' में हिस्सा लेने वालों को चेताया है कि वो अभी अपना रजिस्ट्रेशन न करें, क्योंकि झूठे रजिस्ट्रेशन की अफ़वाह फैली हुई है। 'कौन बनेगा करोड़पति' के 9वें सीजन की अभी कोई तैयारी या बातचीत नहीं हुई है।

'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट अमिताभ बच्चन ने इस चेतावनी के लिए अपने ब्लॉग का सहारा लिया, उन लोगों को बताने के लिए जो 'कौन बनेगा करोड़पति' में हिस्सा लेना चाहते हैं। बिग बी ने ब्लॉग पर लिखा है, 'मुझे मालूम हुआ है कि केबीसी के 9वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है। ये एक घोटाला है। झूठ है या जालसाज़ी है।'

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर ये भी लिखा है, 'मासूम लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने की कोशिश है ये। सभी लोग होशियार हो जाएं। सोनी चैनल ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है इसके लिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति, केबीसी, Amitabh Bachchan, KBC, Kaun Banega Crorepati
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com