विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2012

'स्वदेश' के बाद 'JTHJ' शाहरूख की सर्वोत्तम फिल्म : बिग बी

स्वर्गीय यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म 'जब तक है जान' (जेटीएचजे) के प्रीमियर के बाद महानायक अमिताभ बच्चन (बिग बी) ने फिल्म की जम कर प्रशंसा की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई: स्वर्गीय यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म 'जब तक है जान' (जेटीएचजे) के प्रीमियर के बाद महानायक अमिताभ बच्चन (बिग बी) ने फिल्म की जम कर प्रशंसा की। उनके मुताबिक मुख्य कलाकार शाहरूख खान के प्रदर्शन को सर्वोत्तम में से एक कहा जा सकता है।

70 वर्षीय बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "हर हिस्सा काव्य, हर कलाकार अपने सर्वोत्तम पर और शाहरुख के लिए, स्वदेश के बाद सर्वोत्तम प्रदर्शन।" फिल्म मंगलवार को रिलीज हुई, जिसकी मुख्य भूमिकाओं में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं।

फिल्म का प्रीमियर सोमवार रात यशराज फिल्म स्टुडियो में हुआ, जिसमें फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा ने आठ सालों बाद निर्देशन किया था। डेंगू तथा शरीर के कई अंगों के काम करना बंद कर देने कारण 21 अक्टूबर को उनका निधन हो गया। बिग बी ने चोपड़ा के साथ सिलसिला तथा दीवार जैसी फिल्में बनाई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एआर रहमान, यश चोपड़ा, जब तक है जान, AR Rehman, Yash Chopra, Jab Tak Hai Jaan, Amitabh Bachchan, अमिताभ बच्चन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com