विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2016

अमिताभ ने बोफोर्स विवाद को किया याद, कहा-निर्दोष होने के बावजूद उबरने में 25 साल लगे

अमिताभ ने बोफोर्स विवाद को किया याद, कहा-निर्दोष होने के बावजूद उबरने में 25 साल लगे
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि बोफोर्स मामले में उन पर एवं उनके परिवार पर बोफोर्स मामले में आरोप लगने के कारण उनके अस्तित्व पर ही सवालिया निशान लग गया था तथा उनके निर्दोष होने के बावजूद उन्हें इस घोटाले से उबरने में पीड़ादायक 25 साल लग गए।

बच्चन परिवार को फंसाया गया था
उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, 'जब बोफोर्स घोटाले में मेरे परिवार और मुझ पर आरोप लगे तो उन्होंने हमारे अस्तित्व को अभी तक के सबसे बुरे रंगों में पेश किया। 25 वर्ष बाद मामले के अभियोजक ने सत्य को सार्वजनिक किया। बच्चन परिवार को फंसाया गया था। 25 साल बाद।' पीकू फिल्म में काम कर चुके 73 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि प्रौद्योगिकी के इस दौर में आरोप लगाने आसान है तथा लोग तथ्य पता करने की जहमत नहीं उठाते।

..क्या वे 25 वर्ष की पीड़ा को मिटा सकते हैं
उन्होंने कहा कि ऐसे विवाद बेहद तेजी से फैलते हैं। इनमें तमाम अनर्गल आरोप लगाये जाते हैं तथा ऐसा बवंडर उठता है कि न केवल आंखों से दिखना बंद हो जाता है बल्कि शिष्टाचार की आधारशिला नष्ट कर दी जाती है। स्वीडन के भंडाफोड़ करने वाले प्राधिकार ने बच्चन को 2012 में क्लीन चिट दे दी थी किन्तु अभिनेता ने कहा कि उन्हें लंबे समय तक झूठ एवं धोखे के बोझ तले रहना पडा। बच्चन ने कहा, 'जब इसका खुलासा हुआ तो उन्होंने मेरी प्रतिक्रिया मांगी। मैं भला क्या प्रतिक्रिया देता..कोई भला क्या कहता..कोई भला इस पर क्या कहता..क्या वे 25 वर्ष की पीड़ा को मिटा सकते हैं..क्या वे बदनामी के बदनुमा रंगों को मिटा सकते हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, बोफोर्स मामला, निर्दोष, 25 साल, Amitabh Bachchan, Bofors Case, Innocent, 25 Years
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com