विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के 1.6 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स

ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के 1.6 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन 1.6 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स के साथ ट्विटर के भी 'शहंशाह' बन गए हैं। 'दीवार', 'नमक हलाल' और 'कुली' जैसी अतिसफल फिल्में देने वाले 72 वर्षीया अमिताभ की नजर अब दो करोड़ फॉलोअर्स बनाने पर है।

अमिताभ ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "ए.बी. के 1.6 करोड़ फॉलोअर्स..ट्रेंडिंग! बिल्कुल ठीक है। अब 2 करोड़ फॉलोअर्स बनाने का वक्त है।" अमिताभ सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं। वह सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और शुभचिंतकों के साथ अपने निजी जीवन एवं पेशेवर जिंदगी से जुड़ी बातें साझा करते रहते हैं।

अमिताभ आगे 'वजीर' फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अभिनेता-गायक फरहान अख्तर भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विटर, अमिताभ बच्चन, फॉलोअर्स की संख्या, Twitter, Amitabh Bachchan, Number Of Followers