विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2016

अमिताभ को उम्मीद, एक दिन पर्दे पर साथ दिखेंगे आराध्या और अबराम

अमिताभ को उम्मीद, एक दिन पर्दे पर साथ दिखेंगे आराध्या और अबराम
मुंबई: हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को उम्मीद है कि उनकी पोती आराध्या और अभिनेता शाहरुख खान के बेटे अबराम बड़े होने पर साथ काम करेंगे।

गौरतलब है कि हाल में एक संवाददाता सम्मेलन में शाहरुख से जब रणबीर-दीपिका, रणवीर-दीपिका, आलिया-सिद्धार्थ और फवाद-सोनम के बीच सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का चयन करने के लिए कहा गया तो उन्होंने इसके लिए आराध्या-अबराम का नाम लिया।

हालांकि ‘दिलवाले’ में शाहरुख के साथ काम करने वाली अभिनेत्री काजोल ने शाहरुख से असहमति जताते हुए कहा कि अबराम आराध्या से छोटा है तो इसपर अभिनेता ने कहा, ‘प्यार की कोई उम्र नहीं होती।’ अमिताभ से इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘उनके मुंह में घी शक्कर और दूध मलाई।’ महानायक अपनी आगामी फिल्म ‘वजीर’ से जुड़े एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।

‘वजीर’ में अमिताभ के साथ फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म आठ जनवरी को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्‍चन, आराध्‍या, शाहरुख खान, अबराम, बॉलीवुड, Amitabh Bachchan, Aaradhya, Shahrukh Khan, AbRam, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com