विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

स्टेज पर झुलसीं आलिया भट्ट, हाथ पर दिखे जले के निशान

स्टेज पर झुलसीं आलिया भट्ट, हाथ पर दिखे जले के निशान
मुंबई: (Daanish Dhansi द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर)

रविवार रात हुए बिग स्टार इंटरटेनमेंट अवॉर्ड में एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट जल गईं। हालांकि आलिया बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचीं।

बिग स्टार इंटरटेनमेंट अवॉर्ड के दौरान स्टेज पर परफ़ॉर्म करते वक्त जब पटाखे फोड़े गए तो इसी दौरान चिंगारियां आलिया के हाथ और चेहरे पर पड़ीं। हादसे के बाद ये फ़ोटो सामने आई है, जिसमें हाथ पर जले के निशान स्पष्ट रूप से आप देख सकते हैं। दुर्घटना के बाद आलिया को तुरंत स्टेज के पीछे ले जाया गया और शुरूआती ट्रीटमेंट दिया गया।

आलिया की फ़िल्म शानदार 22 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी। वहीं, फिलहाल आलिया के पास उड़ता पंजाब, कपूर एंड सन्स और शुद्धि जैसी बड़ी फ़िल्में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, आलिया भट्ट झुलसी, बॉलीवुड, Alia Bhatt, Alia Bhatt Suffer Burns, Bollywood