अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
मुंबई:
जॉन अब्राहम और वरुण धवन की फिल्म 'ढिशूम' में अक्षय कुमार एक मेहमान भूमिका निभाने जा रहे हैं। अक्षय की एक तस्वीर जारी कर दर्शकों को यह जानकारी दी गई है। साथ ही अक्षय ने भी ट्वीट कर बताया है कि वे ढिशूम का हिस्सा हैं और वे बेहद उत्साहित हैं। अक्षय अपनी इस मेहमान भूमिका में कुछ एक्शन करते नजर आ सकते हैं वह भी समंदर में।
शूट करने में आया बहुत मजा
अक्षय ने ट्विवटर पर लिखा है कि ''इस मेहमान भूमिका को शूट करने में बहुत मजा आया। मेरी शुभकामनाएं हैं मेरे दोस्त साजिद नाडियाडवाला, जॉन अब्राहम, वरुण धवन और इस फिल्म को।" फिल्म ढिशूम एक एक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन वरुण के बड़े भाई रोहित धवन ने किया है। रोहित के निर्देशन में अक्षय कुमार फिल्म 'देसी बॉयज' कर चुके हैं जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम ने भी अहम किरदार निभाया था।
29 जुलाई को होगी रिलीज
फिल्म का प्रचार अपने अंतिम चरण में है क्योंकि ढिशूम आने वाले शुक्रवार यानी 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की मार्केटिंग टीम ने अक्षय कुमार की तस्वीर जारी कर यह बताने की कोशिश की है कि अक्षय भले ही मेहमान भूमिका में हैं मगर यह भूमिका आकर्षक है। अक्षय भी ट्वीट कर इस फिल्म के प्रचार में शामिल हो गए।
शूट करने में आया बहुत मजा
अक्षय ने ट्विवटर पर लिखा है कि ''इस मेहमान भूमिका को शूट करने में बहुत मजा आया। मेरी शुभकामनाएं हैं मेरे दोस्त साजिद नाडियाडवाला, जॉन अब्राहम, वरुण धवन और इस फिल्म को।" फिल्म ढिशूम एक एक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन वरुण के बड़े भाई रोहित धवन ने किया है। रोहित के निर्देशन में अक्षय कुमार फिल्म 'देसी बॉयज' कर चुके हैं जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम ने भी अहम किरदार निभाया था।
29 जुलाई को होगी रिलीज
फिल्म का प्रचार अपने अंतिम चरण में है क्योंकि ढिशूम आने वाले शुक्रवार यानी 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की मार्केटिंग टीम ने अक्षय कुमार की तस्वीर जारी कर यह बताने की कोशिश की है कि अक्षय भले ही मेहमान भूमिका में हैं मगर यह भूमिका आकर्षक है। अक्षय भी ट्वीट कर इस फिल्म के प्रचार में शामिल हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फिल्म ढिशूम, अक्षय कुमार, मेहमान कलाकार, बालीवुड, Film Dhishum, Akshay Kumar, Guest Artist, Bollywood