विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2017

'तू चीज बड़ी है मस्‍त' के लॉन्‍च पर पहुंचे अक्षय कुमार, लगाए पुराने वाले ठुमके

'तू चीज बड़ी है मस्‍त' के लॉन्‍च पर पहुंचे अक्षय कुमार, लगाए पुराने वाले ठुमके
नई दिल्‍ली: फिल्‍म 'मोहरा' के सुपरहिट गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' एक नए अवतार में लाया जा रहा है और इसे आज मुंबई में रिलीज किया गया है. इस गाने को डायरेक्‍टर अब्‍बास मस्‍तान की फिल्‍म 'मशीन' में एक बार फिर फिल्‍माया गया है और इस गाने में इस फिल्‍म की एक्‍ट्रेस कियारा अडवानी और एक्‍टर मुस्‍तफा एक बार फिर डांसिंग मूव करते हुए नजर आएंगे. सोमवार को मुंबई में इस गाने के लॉन्‍च के मौके पर फिल्‍म मोहरा के एक्‍टर और इस गाने में डांस कर चुके अक्षय कुमार भी पहुंचे. वहीं इसके लॉन्‍च से पहले इस गाने में अपने बेहतरीन डांस से धूम मचाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन ने इस गीत के नए संस्करण में कियारा आडवाणी के डांसिंग मूव्‍ज की काफी तारीफ की है. सोमवार को मुंबई में इस गाने के लॉन्‍च के मौके पर जब अक्षय कुमार पहुंचे तो वह इस नए म्‍यूजिक पर अपना पुराना डांस करने से नहीं चूंके.

अक्षय ने इस लॉन्‍च में अपने डांस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है.
 
 

Still got those mast mast moves What say? #TuCheezBadiHaiMastMast

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on


अक्षय ने इस इस फिल्‍म के कलाकारों की काफी तारीफ की है. वहीं न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार रवीना ने कहा, 'यह उचित समय है कि किसी ने रीमेक बनाया है. मैं बहुत खुश हूं कि कियारा जैसी प्यारी और खूबसूरत लड़की ने इस गीत पर डांस किया है. कियारा बहुत सुंदर और मासूम दिख रही हैं, साथ ही वह इस गीत में बेहद दिलकश नजर आ रही हैं.'
 
tu cheez badi hai mast akshay kumar

रवीना से पहली बार मिलीं कियारा ने उन्हें रीमेक का पहला कट भी दिखाया. इस संबंध में कियारा ने कहा, 'बिल्कुल, मैं मैम (रवीना) की जगह नहीं ले सकती, लेकिन मैं सबसे पहले उन्हें यह गाना दिखाकर खुश हूं. मैं उनका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहती हूं क्योंकि वह ओरिजिनल 'मस्त-मस्त' अभिनेत्री हैं.'
 

फिल्म 'मशीन' सारा (कियारा आडवाणी) और रंश (अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा) की कहानी है जो रहस्यमय परिस्थितियों में मिलते हैं और गहराती दोस्ती के साथ दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, हालांकि दोनों के जीवन में नया मोड़ आने के साथ बदलाव आता है. अब्बास-मस्तान निर्देशित और जयंतीलाल गडा निर्मित फिल्म 'मशीन' 17 मार्च को रिलीज हो रही है.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tu Cheez Badi Hai Mast Mast, तू चीज बड़ी है मस्‍त मस्‍त, Kiara Aadvani, कियारा अडवानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com