विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

नाम शबाना: अक्षय कुमार ने तापसी पन्‍नू ने लड़कियों को समझायी आत्‍मरक्षा की अहमियत

नाम शबाना: अक्षय कुमार ने तापसी पन्‍नू ने लड़कियों को समझायी आत्‍मरक्षा की अहमियत
नई दिल्‍ली: नीरज पांडे की फिल्‍म 'नाम शबाना' में तापसी पन्‍नू एक अंडरकवर एजेंट के तौर पर नजर आने वाली हैं. ऐसे में वह ज‍बरदस्‍त एक्‍शन करते हुए नजर आएंगीं. ऐसे में तापसी और अक्षय जहां भी इस फिल्‍म का प्रमोशन कर रहे हैं, वहीं सेल्‍फ डिफेंस और महिलाओं की रक्षा की बात कर रहे हैं. अक्षय कुमार तो अक्‍सर अपने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किए जाने वाली वीडियो में भी महिलाओं की रक्षा के बारे में बात करते हुए नजर आते रहे हैं. अक्षय कुमार, तापसी पन्‍नू और मनोज वाजपेयी सोमवार को अपनी इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए दिल्‍ली पहुंचें. इस प्रमोशन के दौरान भी तापसी और अक्षय महिलाओं के लिए आत्‍मरक्षा पर बात करते हुए नजर आए.

मार्शल आर्ट्स में ट्रेन्‍ड अक्षय कुमार ने लड़कियों से कहा कि उन्हें गलत इरादे से छूने वालों से डरना नहीं चाहिए, बल्कि उनका तुरंत प्रतिकार करना चाहिए. आगामी फिल्म 'नाम शबाना' की टीम के साथ अक्षय सोमवार सुबह यहां छात्राओं के गार्गी कॉलेज पहुंचे. उनके साथ सह-कलाकार मनोज वाजपेयी, तापसी पन्नू और निर्माता नीरज पांडे भी थे. अक्षय ने यहां छात्राओं से आत्मरक्षा के बारे में चर्चा की. अक्षय ने कहा, "मेरा मानना है कि लड़कियों को किसी भी समय और किसी भी स्थान पर जाने की स्वतंत्रता है, लेकिन कुछ गंदे लोगों की वजह से उन्हें परेशानी होती है. इसलिए जरूरी है कि वे आत्मरक्षा के गुर सीखें.' उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई में स्कूल चला रहा हूं और मैं यहां (दिल्ली) भी स्कूल खोलना चाहता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कब होगा. मैं एक चीज बताना चाहता हूं कि अगर कोई आपको छूता है तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत प्रतिकार करें.'
 
वहीं 'नाम शबाना' में जबरदस्‍त एक्‍शन करते नजर आने वाली तापसी पन्नू का कहना है कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेनी चाहिए और अपनी आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए. तापसी 'कल्चर मशीन' के हालिया वीडियो में भी नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने युवतियों से अपने कपड़ों को लेकर कोई ग्लानि नहीं महसूस करने के बारे में बात की थी. तापसी ने अपने बयान में कहा, 'यह समय हम सबके लिए अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेने, इसके तरीके सीखने का है. मैं इस वीडियो के जरिये इस अभियान से जुड़कर बेहद खुश हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि हर महिला इसे सीखेगी और इस पर काम करेगी.'

अभिनेत्री का यह भी मानना है कि शक्ति और सौम्यता के रूप में महिलओं के पास अपार शक्ति होती है. तापसी ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि शारीरिक उत्पीड़न झेलने पर महिलाओं को बुद्धिमता के साथ स्थिती संभालने की कोशिश करनी चाहिए. दिमागी शक्ति शारीरिक शक्ति से बढ़कर होती है. फिल्म 'नाम शबाना' में तापसी एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका में हैं. शिवम नायर निर्देशित यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी.

शिवम नायर द्वारा निर्देशित और नीरज पांडे द्वारा निर्मित 'नाम शबाना' इसी शुक्रवार को रिलीज होगी.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com