बॉलीवुड फिल्म 'हेट स्टोरी 2' के अभिनेता सुशांत सिंह ने अभिनेता अक्षय कुमार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद भले इंसान हैं और कभी भी सुपरस्टार की तरह व्यवहार नहीं करते हैं। दोनों ने आनेवाली फिल्म 'बेबी' में एक साथ काम किया है।
सुशांत ने बताया कि 'बेबी' में उनके काम करने के पीछे अक्षय कुमार का होना एक प्रमुख कारण रहा।
सुशांत ने बताया 'सच में, अक्षय के साथ काम करने में मजा आया। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और बहुत भले हैं। वह सुपरस्टार की तरह बर्ताव नहीं करते हैं। प्रशंसकों को संभाले रखने की उनमें अनोखी क्षमता है। बाहर शूटिंग के दौरान वे कभी भी अपने प्रशंसकों से खफा नहीं होते। वह काफी भले इंसान हैं।'
'बेबी' में राणा दग्गुबती, अनुपम खेर, डैनी डेनजोंगपा और तापसी पनू भी हैं। यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं