विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

'बाहुबली-2' का इंतजार कर रहे हैं तो फिल्म से जुड़ी ये खबर आपके लिए है...

'बाहुबली-2' का इंतजार कर रहे हैं तो फिल्म से जुड़ी ये खबर आपके लिए है...
फिल्म 'बाहुबली' का एक दृश्य
चेन्नई: तमिल थ्रिलर 'विसारणाय' में अपनी दमदार खलनायकी से दर्शकों को ही नहीं, आलोचकों को भी प्रभावित कर चुके अभिनेता अजय घोष 'बाहुबली - द कन्क्लूजन' में एक खूंखार डाकू की भूमिका में नजर आएंगे। अजय ने बताया, 'मैं डाकू बंदीपोटू वीरैया की भूमिका निभाऊंगा। मैं इसके लिए पिछले महीने केरल में पांच दिन शूटिंग कर चुका हूं। अपने किरदार के लिए शेष शूटिंग मैं मार्च में शुरू करूंगा।'

उन्होंने कहा, 'यह एक रोचक किरदार है। मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि दर्शक इसे कैसे लेते हैं।' पिछले सप्ताह रिलीज हुई 'विसारणाय' में निभाए अपने नकारात्मक किरदार के लिए उन्हें काफी तारीफें मिल रही हैं।

उन्होंने कहा, 'हालांकि यह एक नकारात्मक किरदार है, लेकिन लोगों ने इसे दिल से स्वीकार किया है। मैं जब अपने निर्देशक के साथ फिल्म का पहला शो देखकर बाहर निकला, तब मुझे डर था कि सभी लोग मुझसे नफरत करेंगे, लेकिन इसका बिल्कुल उल्टा हुआ। मुझे खुशी है कि उन्हें यह पसंद आया।'

कुछ हद तक तमिल उपन्यास 'लॉक अप' पर आधारित इस फिल्म में पुलिस के अत्याचारों का विषय उठाया गया है। फिल्म में दिनेश मुरुगादॉस, समुथिरकनी और किशोर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विसारणाय, तमिल, खलनायक, अजय घोष, बाहुबली - द कन्क्लूजन, बंदीपोटू वीरैया, केरल, Ajay Ghosh, Bandit, Bahubali 2, Tamil, Keral, Bahubali The Conclusion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com